इन्दौर-दिनांक
04 नवम्बर 2015-पुलिस
थाना सांवेर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30.10.15 को
क्षेत्र के वीरेन्द्र शेखावत, कोमल कारपेन्टर व दीपक वर्मा के बीच
लेन-देन के पुराने विवाद को लेकर समझौते के लिये, तिरूपति
कालोनी सांवेर में कोमल कारपेन्टर, दीपक, संदीप, राकेश
एवंवीरेन्द्र शेखावत, लाला उर्फ विजेन्द्र दरबार, अटल
राठौर तथा गौरव एकत्रित हुए। बातचीत के दौरान वीरेन्द्र व कोमल में गाली-गलौच होने
लगी इस पर, दीपक व संदीप समझाने लगे तो, इनको
वीरेन्द्र व उसके साथियों ने जाति सूचक गालियां दी व मना करने पर, गौरव
ने संदीप को सिर में लट्ठ से वार किया तथा वीरेन्द्र ने चाके से संदीप के सीने
में वार कर, उसकी हत्या कर दी थी व फरार हो गये थे।
उपरोक्त घटना से क्षेत्र में सनसनी फैलकर, आरोपियों
की गिरफ्तारी हेतु आक्रोश व्याप्त था। घटना पर पुलिस थाना सांवेर द्वारा आरोपियों
के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर, उनकी पतारसी में लग गयी थी।
प्रकरण
को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर
इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश
दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती
के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सांवेर श्री आर.के. सिंह एवं थाना
प्रभारी सांवेर श्री रामगोपाल दीक्षित के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियों
की पतारसी कर, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया।
प्रकरण में एस.सी/एसटी धारा लगीहोने से प्रकरण की विवेचना अनुविभागीय अधिकारी
पुलिस सांवेर श्री आर.के. सिंह द्वारा की जाकर, उनके
नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना के सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा
घटना में प्रयुक्त लट्ठ एवं चाकू भी बरामद कर लिये है। पुलिस द्वारा आरोपियान के
विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
इस
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस
सांवेर श्री आर.के. सिंह के नेतृत्व में, थाना
प्रभारी सांवेर रामगोपाल दीक्षित, सउनि कमलेश मिश्रा, सउनि
विजय अवस्थी, सउनि रामगोपाल दीखित, प्रआर.
राजेन्द्र सिंह, आर. ज्ञानेन्द्रसिंह, आर.
विजय, आर. मोहसीन, आर.
राहुल तथा आर. सुमित का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment