इन्दौर
04 नवम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर
इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस थाना तुकोगंज के अप.क्रं. 675/15
धारा 307,294,34 भादवि के अपराध में फरार आरोपी विक्का उर्फ
विक्रम पिता बद्रीलाल भामी निवासी गोमा की फेल, इन्दौर की गिरफ्तारी
हेतु 15 हजार रूपये ईनाम की उद्घोषणा की गयी है।
दिनांक
14.10.15 को आरोपी विक्का उर्फ विक्रम पिता बद्रीलाल भामी द्वारा फरियादी
मजरूह निर्मल उर्फ पिन्टू निवासी गोमा की फेल को पूर्व रंजिश के कारण, अपने
भाई राकेश तथा गोलू व कमल के साथ मिलकर, जान से मारने की नियत से देशी कट्टे
से फायर किया था। आरोपी विक्का उर्फ विक्रम घटना दिनांक से ही फरार है, जिसकी
गिरफ्तारी हेतु, पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर द्वारा पत्र दिनांक
21.10.15 के माध्यम से 10 हजार रूपयें ईनाम की उद्घोषणा की गई
थी, परंतु उक्त आरोपी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है।
अतः
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर
द्वारा पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा उद्घोषित
ईनाम कोनिरस्त करते हुए, आरोपी विक्का उर्फ विक्रम पिता
बद्रीलाल भामी की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रू. के ईनाम की उद्घोषणा की गई
है।
आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना देने
वाला सूचनाकर्ता यदि चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा। एक से अधिक सूचनाकर्ता
अथवा पुलिस अधिकारी/कर्मचारी होने पर, पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम
निर्णय, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर का मान्य होगा।
No comments:
Post a Comment