Friday, November 20, 2015

संजय गांधी नगर हुकमाखेड़ी बिजलपुर में चाकू से हमला कर, हत्या का प्रयास करने वाले सातों आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत संजय गांधी नगर हुकमाखेड़ी बिजलपूर में दिनांक 19.11.15 को फरियादी विजय पिता नाथुलाल मानकर (22) निवासी दत्तमिंदर के सामने हुकमाखेड़ी बिजलपुर पर, सात आरोपियो द्वारा घेराबंदी कर चाकू से हमलाकर हत्या का प्रयास किया गया था। जिस पर पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा अपराध क्रं. 1147/15 धारा 307,147,148,149 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
            प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर, अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील पाटीदार के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री प्रदीप बक्षी व उनकी टीम द्वारा विवेचना में आये तथ्यो का बारीकी से परीक्षण कर, अपराधियों की शीघ्र गिरफ्‌तारी के प्रयास किये गये। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान यह पाया कि फरियादी विजय पिता नाथुलाल मानकर, आरोपी विकास उर्फ विक्की पिता संतोष मानकर निवासी संजय गांधीनगर हुकमाखेड़ी की बहन से अकेले में बातचीत करता था। इस बात से नाराज होकर आरोपीगणो के घर के सामने से दिनांक 19.11.15 के रात में, जब फरियादी विजय के निकल रहा था, तो उसे घेरकर आरोपीगण- 1. विकास उर्फ विक्की पिता संतोष,  2. मनीष पिता जगदीश मानकर,  3.प्रकाश पिता जस्सु मानकर, 4. मोनु पिता ओमप्रकाश धोबी, 5. महेन्द्र उर्फ गोलू पिता सुरेश मानकर, 6. गुड्डू पिता भुरा सिंह सोलंकी, 7. अन्नू बाई पति धन्नालाल ने मिलकर फरियादी पर जान से मार डालने की नियत से चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए, प्रकरण के सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू इत्यादि जप्त कर लिया है।

            उक्त आरोपियो को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री प्रदीप कुमार बक्शी के नेतृत्व में, उनि एच.एस. धारवे, सउनि राजेश चौबे, आर 3020 मोहन, आर 3036 अखिलेश तथा आर पंकज की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment