इन्दौर-दिनांक
20 नवम्बर 2015-पुलिस
थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्रीन पार्क कालोनी में दिनांक 12.11.15 को
फरियादी अब्दुल रईश पिता अब्दुल सईद (35) निवासी
ग्रीन पार्क कालोनी इंदौर पर पिस्टल से फायर कर दो व्यक्तियो के द्वारा हत्या का
प्रयास किया गया था। घटना के दोनो आरोपी विकास यादव व अविनाश चंदेल घटना दिनांक से
ही फरार हो गये थे। विवेचना के दौरान रईश द्वारा बताया गया के विकास यादव से उसका
रूपये के लेन देन को लेकर झगड़ चल रहा था साथ ही थानाएरोड्रम के एक जानलेवा हमले के
प्रकरण में रईश का गवाही में नाम लिखाया गया था उक्त गवाही देने के लिये विकास
दबाव बना रहा था, जबकि घटना के समय वह उपस्थित ही नही
था। इसी बात को लेकर विकास व अविनाश ने फायर कर हत्या करने का प्रयास किया था। घटना
पर पुलिस थाना चंदन नगर पर प्रकरण पंजीबद्ध कर, विवेचना
में लिया गया।
प्रकरण
को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर, अपराधियों
को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक
इन्दौर पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश
द्विवेदी के मार्र्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री
सुनील पाटीदार की देखरेख में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी
टीम द्वारा विवेचना में आये तथ्यो का बारीकी से परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही कर, अपराधियों
के शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये गये।
पुलिस
टीम द्वारा विवेचना के दौरान यह भी पाया कि आरोपी विकास पिता कृष्ण कुमार यादव
निवासी छोटा बांगड़दा रोड़ इंदौर व उसके भाई विशाल यादव तथा आरोपी अविनाशपिता दीपक
चंदेल निवासी बड़ा रावला के पास रावजी बाजार इंदौर द्वारा अपने अन्य साथियों राकेश
बकरी निवासी नंदनबाग थाना बाणगंगा, रवि
बच्चा निवासी छोटाबांगड़दा व महेशपाल उर्फ बंटी निवासी शिवनगर मुसाखेड़ी के साथ
मिलकर फरियादी रईश की हत्या की साजिश रची थी एवं तय किया कि रवि बच्चा रईश पर नजर
रख कर पीछा करेगा एवं अविनाश व विकास मौके पर जा कर उसे गोली मार देंगे, फिर
महेश उर्फ बंटी, राकेश बकरी व रवि बच्चा दोनों आरोपियो
अविनाश व विकास को फरारी काटने में मदद करेंगे। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों
द्वारा षड़यंत्र पूर्वक तैयार की गई योजना का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों
अविनाश चंदेल, विशाल यादव व महेश उर्फ बंटी को
गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल जप्त कर ली गई है, शेष
आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।
उक्त
आरोपियो को पकड़ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री
योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि वाय.एस. रघुवंशी, आर 143
वीरेन्द्र चौधरी, आर 1507
आरिफ तथा आर पंकज सांवरिया की सराहनीय भूमिका रही।
बांये से दांये बंटी
उर्फ़ महेश, अविनाश तथा विशाल यादव
No comments:
Post a Comment