इन्दौर-दिनांक
20 नवम्बर 2015-पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर द्वारा जिलें में अपराधों की रोकथाम एवं
अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी गश्त करने एवं
अपने मुखबिर तंत्र को सशक्त करते हुए, प्रभावी
कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देद्गा के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना
सेन्ट्रल कोतवाली की टीम को, थाना क्षेत्रान्तर्गत डकैती की योजना
बनाते 12 लोगों को हथियार सहित पकडने मे
महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस
थाना सेन्ट्रल कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि महाराजा काम्पलेक्स
की प्रथम तल वाली पार्किंग मे कुछ लोग इकट्ठे होकर कोई बडी वारदात करने की योजना
बना रहे है जो हथियार से लैस है। उक्त सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर व
पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व के मार्गदर्शन मे, अति.
पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री बिट्टू सहगल तथा नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली
श्रीमती प्रभा चौहान के नेतृत्व मेंपुलिस की टीमे बनाकर मौके पर भेजा गया। पुलिस
टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर, घेराबन्दी कर प्रभावी कार्यवाही करते
हुए आरोपियों 1.ईरशाद पिता मोह शकील (19) निवासी
47 हारून कालोनी खजराना इन्दौर, 2. नोमान
फारूखी पिता ईरफान फारूखी (20) निवासी 47
कादर कालोनी खजराना इन्दौर, 3.नुर्रेज उर्फ नूर पिता गुलरेज मन्सूरी
(27) निवासी 98
खजराना पेलेस खजराना इन्दौर, 4. परवेज उर्फ परू पिता युसुफ खान (23)निवासी
31 राकोट गली खजराना इन्दौर, 5. ईकबाल पटेल पिता गफूर पटेल (28) निवासी
नायता मुण्डला तेजाजी नगर इन्दौर, 6. शारीक खाँ पिता नवाब खाँन (21) निवासी
तंजीम नगर खजराना इन्दौर, 7. अन्सार पटेल पिता मुबारिक पटेल (45) निवासी 9
संचार नगर इन्दौर, 8. टीपू पटेल पिता नियाज पटेल (20) निवासी
120 बडला खजराना इन्दौर, 9.आदिल
कुरैशी पिता युनुस कुरैशी (21) निवासी 239
तंजीम नगर खजराना इन्दौर, 10. शहजाद पिता मोहम्मद रफीक (21) निवासी
असरफी नगर खजराना इन्दौर, 11.अंकित पिता नारायण उर्फ छगनलाल वर्मा (22) निवासी
162/9 गोयल विहार बंगाली चोराहा इन्दौर, तथा
12. अमजद पिता अब्दुल अजीज (27) निवासी
33 विजय पैलेस कालोनी माणिकबाग रोड इन्दौरको
गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपीगणों के कब्जे से 4
देशी पिस्टल, 2देशी रिवाल्वर, 18
जिन्दा कारतूस, 4
चाकू, 1 गुप्ती तथा एक तलवार जप्त की गई है। उक्त
आरोपीगण थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षैत्र मे डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे जो
पुलिस की सक्रियता एवं प्रभावी कार्यवाही के कारण गंभीर घटना को अंजाम देने के
पूर्व ही पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
इस
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, उनि
लक्ष्मण सिह, सउनि महेश सिह चौहान, आर
विक्रम सिह जादौन, आर शेरशिह, आर
राहुल सिह तथा आर प्रदीप जाट एवं टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment