Friday, October 9, 2015

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, सात सटोरियें पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्‌त में, आरोपियों के कब्जे से 16 हजार 180 रूपये नगदी एवं सट्‌टा उपकरण बरामद

इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना चंदन नगर को आज दिनांक 9.10.15 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, लोहागेट चंदन नगर में 7-8 व्यक्ति अलग अलग जगह पर लोगो से रूपये पैसे लेकर सट्टा पर्ची ले रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया जहा पर  7-8 व्यक्ति सट्टा पर्ची एवं रूपये लेते दिखे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। पकड़े गये सातों आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम 1. आरिफ पिता भूरा खां (34) निवासी लोहागेट चंदन नगर इंदौर,  2. राधेश्याम पिता अर्जून सावरकर (45) निवासी माली मोहल्ला इंदौर,  3. मो.नासीर पिता मो.साबीर (34) निवासी आमवाला रोड़ चंदन नगर इंदौर,  4. अनवर पिता अ.गनी (60) निवासी चंदन नगर इंदौर,  5. मोहसीन पिता अनवर (19)निवासी चंदन नगर इंदौर,  6. कुरवान पिता अ.गनी (45) निवासी चंदन नगर इंदौर तथा 7. समीर पिता कुरवान (19) निवासी चंदन नगर इंदौर, बताया। कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति इमरान पिता सलीम निवासी आमवाला रोड़ चंदन नगर इंदौर मौके का फायदा उठाकर भाग गया है, जिसे पंजीबध्द प्रकरण में आरोपी के रूप में सम्मिलीत किया गया है, जिसकी ज्लद ही गिरफ्तारी कर ली जावेगी। पुलिस द्वारा सभी सातों आरोपियों के कब्जे से कुल 16,180 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

            उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में, सउनि घनश्याम मिश्रा, प्रआर. रावेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रआर. जयप्रकाश तिवारी, आर. दीपक कौशल तथा आर. प्रताप कौरव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment