Friday, October 9, 2015

चोरी के 10 आरोपी पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा गिरफ्‌तार, आरोपियों के कब्जे से तीन लाख रू. नगदी सहित 21 लाख का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 02.10.15 को फरियादी रुचिर अग्रवाल पिता राजेन्द्र अग्रवाल निवासी मनोरमागंज लोटस गार्डन इन्दौर द्वारा 33-34 ए.एस.आर. कम्पाउण्ड मेडी एग्रो क्राप सर्विसेस गोडाउन से कृषि के दवाइयों की चोरी कि रिपोर्ट की गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा अप.क्र. 904/15 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना मे लिया गया।
            पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में, थाना प्रभारी लसूडिया श्री प्रदीप सिंह राणावत के व्दारा आरोपियों की पतारसी एवं उनकी गिरफ्‌तारी हेतु एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा पहले वहा जाकर काम कर रहे कर्मचारियों से पुछताछ की गई तो, पता चला कि, वहीं काम करने वाले लखन वर्मा, दशरथ मालवीय व अन्य साथियों ने माल बेचना बताया। पुलिस द्वारा मक्सी से इनके साथियो को माल सहित पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्ज से  21 लाख का माल बरामद हुआ जो गाडी क्र.एमपी/09/एलक्यू/1524मे से 600 पेटिया माल तथा 3 लाख रुपये बरामद हुआ।
            पुलिस द्वारा अभी तक 10 आरोपियो को गिरफ्तार किया है- (1). अशोक पिता छगनलाल सोनगरख उम्र-25 साल, (2). लखन वर्मा पिता रामलाल वर्मा, उम्र-30 साल, (3) दशरथ सिंह मालवीय पिता अनार सिह मालवीय, उम्र-30 साल, (4) देवकारण पिता नाथूसिंह उम्र-22 साल, (5) संजय सिंह पिता बहादुर सिंह, (6) गोलु उर्फ रवि पिता रमेश सोनगरा उम्र-19 साल, (7) संजू उर्फ संजय पिता बाबूलाल उम्र-19 साल, (8) भोला पिता रामेश भील उम्र-20 साल, (9) अशीक उर्फ मन्ना उम्र-19 साल, (10) राजेश पिता मोहन लाल मालवीय उम्र -21 साल।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो का पुलिस रिमांड लेकर, विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

            उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री प्रदीप सिंह राणावत के नेतृत्व में, उनि राकेश चौहान, प्रआर. 3297 चन्द्रशेखर पटेल, प्रआर. 247 प्रकाश, आर. 2307 मुकेश, आर. 2413 अंकुश, आर. 569 लोकेन्द तथा आर.3262 जयदीप की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment