इन्दौर 06 अक्टूबर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
03 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती वारन्टी, 24 गिरफ्तारी तथा 110 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 06अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अक्टूबर 2015 को 04 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 110 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ खेलते हुये मिले 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2015 को, 01.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमोरी देशी कलाली अहाते के पास मस्जिद के नीचे इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले, अरूण पिता आसाराम मौर्य, प्रकाश पिता किशन लाल, अरविन्द पिता लखन लाल आर्य तथा विशाल दीवान पिता भगवति प्रसाद दीवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5700 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 06 अक्टूबर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह केनिर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 73 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
13 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी तथा 126 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अक्टूबर 2015 को 13 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी तथा 126 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणोमें जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2015 को, 20.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर ई सेक्टर सुंदरम गैंस ऐजेन्सी के पास पेड के नीचे से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले प्रजापत नगर निवासी दीपक पिता बजरंग पाल तथा सांई कृपा नगर निवासी मुन्ना शर्मा पिता बद्री शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 790 रूपये नगदी, दो मोबाईल फोन तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2015 को, 15.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, 1/1 बी.के. सिंधी कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बैचते हुये मिले सिंधी कॉलोनी निवासी अशोक उर्फ अच्छु सिंधी, जोद्गाी कॉलोनी इंदौर निवासी संतोष उर्फ अंतरू पिता परसराम तथा प्रेम नगर इंदौर निवासी भीम पिता सतपाल सिंहको पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 336 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोमटगिरी तिराहा तथा अंग्रेजी शराब दुकान गांधी नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, देव धरम टंकी इंदौर निवासी राज पिता राजा योगी, देवधरम टंकी इंदौर निवासी धीरज पिता संतोष पंवार तथा देवरधरम टंकी इंदौर निवासी दीपेश पिता कमल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू तथा एक खुकरी जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment