Tuesday, October 6, 2015

दो शातिर नकबजन पुलिस थाना बड़गौदा द्वारा गिरफ्‌तार, दो एलईडी टीवी, एक कम्प्यूटर मॉनीटर, एक सीपीयू आदि सहित कुल 46 हजार रूपयें का माल बरामद




इन्दौर-दिनांक 6 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा आज दिनांक 6.10.15 को दो शातिर नकबजन को गिरफ्‌तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                इन्दौर शहर के थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों पर अंकुद्गा लगाने के लिये, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गश्त करने व चोरी वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतारसी कर, उन्हे शीघ्र गिरफ्‌तार करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी बड़गौंदा द्वारा क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों के आरोपियों की पतारसी हेतु एक टीम गठित की गई।
                पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो शातिर नकबजन 1. महेश पिता ज्ञानसिंह भील (24) निवासी ग्राम रायपुरिया थाना बड़गौंदा तथा 2. सतीश पिता रामप्रसाद भील (23) निवासी रामनिया माल रोड़ थाना बड़गौंदा को पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होनें थाना क्षेत्र की चोरी के दो अपराध क्रं 345/15 धारा 457, 380 भादवि एवं अप क्रं. 321/15 धारा 457, 380 के अन्तर्गत चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो एलईडी टीवी, एक एलईडी मॉनीटर, एक सीपीयू, एक की-बोर्ड तथा एक मोडम सहित कुल 46 हजार रूपयें का माल मश्रुका बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है तथा इनसे अन्य वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

                उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी श्री आमोद सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment