Tuesday, October 6, 2015

एक और शातिर बदमाश, पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध किया गया


इन्दौर-दिनांक 6 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश विकास उर्फ चिकना पिता राजेन्द यादव (26) निवासी अभिनव नगर, इंदौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत लड़ाई-झगड़े, मारपीट, चाकूबाजी, अडीबाजी, अवैध हथियार रखने आदि के विभिन्न 14 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी विकास उर्फ चिकना के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण कलेक्टर जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत कलेक्टर इन्दौर द्वारा आरोपी विकास को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में विकास उर्फ चिकना को पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा गिरफ्‌तार कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment