Monday, October 5, 2015

एक जिलाबदर बदमाश एवं उसका शातिर बदमाश साथी भी, अवैध शराब के साथ गिरफ्तार, 18 हजार 500 रूपयें कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब बरामद



इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री सन्तोष कुमार सिंह द्वारा अपराधों पर नियत्रंण हेतु, इन्दौर शहर से जिलाबदर किये गये बदमाशों की निगरानी तथा उनके वर्तमान पते ज्ञात कर, उनकी गतिविधियों पर नजर रखने एवं उनके क्रियाकलापों की जानकारी थाना स्तर पर एकत्रित करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राजेश सहाय एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकान्त चौरसिया के नेतृत्व में थाना हीरा नगर की टीम को लगाया गया।
 पुलिस टीम उक्त निर्देशानुसार क्षेत्र में कार्य कर रही थी कि इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र का जिलाबदर बदमाश निक्की उर्फ निलेश पिता विजय सोनी निवासी 165/4 मेघदूत नगर इन्दौर, अपने कुखयात साथी आशु उर्फ नारायण पिता धरमवीर सिंह ठाकुर (26) निवासी सत्यम विहार कालोनी इन्दौर के साथ शराब के कारोबारमें लिप्त होकर अपराधिक गतिविधियां संचालित कर रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रेडिमेड कॉम्पलेक्स के पीछे मैदान में आशु एवं निक्की को, 18500 रुपये कीमत की 350 क्वाटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी आशु एवं निक्की अपराधिक प्रवृत्ति के होकर, काफी समय से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। इन दोनों पर शहर के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, अवैध शराब, अवैध हथियार, मारपीट, चाकू बाजी, गोली बारी, आदि के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी इन्दौर शहर के कुखयात गैंग से संबंधित है, दोनों आरोपीयों द्धारा पूर्व में एकमत होकर सेन्ट्रल जेल पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें स्वयं की गैंग के द्धारा चलाई गई गोली से आरोपी निक्की घायल हो गया था तथा शेष आरोपी भागने में सफल हो गये थे। आरोपी निक्की की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु अपर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उनके आदेश दिनांक 31.07.15 से आरोपी निक्की को इन्दौर एवं इसके सीमावर्ती जिलो से 6 माह के लिये निष्कासित किया गया था, जिसका उल्लघंन करने पर पुलिस द्वारा पकड़ा गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को आबकारी एक्ट एवं 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्‌तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्धारा आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है ।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में उनि वरसिंह खडिया, आर. राजेन्द्र रघुवंशी, आर. देवेन्द्र जादौन तथा आर. प्रवीण सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री सन्तोष कुमार सिंह द्वारा उक्त उल्लेखनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है। 

No comments:

Post a Comment