Monday, October 5, 2015

चाकूबाजी कर चंदन नगर में उत्पात मचाने वाले तीनों आरोपी, पुलिस की गिरफ्‌त में, पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर चंद घंटो में ही सभी को गिरफ्तार किया



इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 04.10.15 को सहयोग नगर में शाम करीब 5 बजे तीन व्यक्तियों द्वारा चाकूबाजी कर चार लोगों को घायल कर दिया गया। जिसमें 1.सलीम शाह पिता नादर शाह (20) निवासी आशियाना पैलेस इंदौर, 2. मो.मुबारिक पिता जुलमन (22) निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर, 3.जावेद पिता अशरफ (25) निवासी बडे कुएं के पास नंदन नगर इंदौर, 4.शाहरूख पिता सलीम (22) निवासी 171 सहयोग नगरइंदौर, उक्त चारों व्यक्ति घायल हुए थे, जिनका ईलाज जिला अस्पातल में कराया गया। घटना पर पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा धारा 307 भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों की घेराबंदी कर, इन्हे गिरफ्‌तार करने व इनके विरूध्द सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील पाटीदार व थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्‌तारी हेतु तत्काल क्षेत्र में घेराबंदी की गई।
पुलिस टीम द्वारा सघंन सर्चिग अभियान चलाया जाकर मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर सिरपुर कब्रस्तान के पास मैदान में तीनों आरोपियों की घेराबंदी की गई जो पुलिस को देखते ही अंधेरे का लाभ उठाकर भागने लगे, पुलिस टीम ने तीनों को पीछा करते हुए पकड लिया गया। पूछताछ करने पर इन्होने अपना नाम 1. सलमान पिता गनी शाह (20) निवासी 819नंदन नगर इंदौर, 2. सलमान पिता सय्यद चांद (19) निवासी चंदूवाला रोड़ चंदन नगर इंदौर, 3. तालीव शाह पिता नूरशाह उर्फ मुनवर (19) निवासी नंदन नगर नालेपार इंदौर बताया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से चाकू बरामद कर लिये गये है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे बिना बिलम्व किये कुछ घंटों में ही आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि एस.एस.  राजपूत, उनि बी.एस. सिकरवार, उनि वाय.एस. रघुवंशी, आर. अरविन्द सिंह, आर. आरिफ खान, आर. विरेन्द्र चौधरी तथा आर. पंकज सावरिया की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment