इन्दौर 24 सितम्बर 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रांतर्गत
फरियादिया रजनी पति विलायती भाटिया निवासी 95/2 नन्दानगर ने दिनांक 20.07.15 को थाने में रिपोर्ट की थी कि, उसकी नाबालिक पुत्री कहीं गुम हो गई है। फरियादिया की
रिपोर्ट पर पुलिस थाना परदेशीपुरा पर अपराध क्रं 519/15 धारा 363 भादवि का
पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार
सिंह द्वारा नाबालिक की शीघ्र पतारसी हेतु निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के
तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राजेश सहाय एवं नगर पुलिस
अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा के
नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा नाबालिक लड़की की तलाश हेतु
हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे, कि इस दौरान
मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि कमला बाई पति रतनलाल यादव एवं राजू पिता धीरज
चौरसिया ने मिलकर, लड़की को ग्राम
फलौदी जिला जोधपुर राजस्थान में 60 हजार रू. में
बेच दिया है। उक्त जानकारी पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम फलौदी जिला जोधपुर में
जयकुमार पिता रामलाल कल्ला के घर से अपहृता लड़की को बरामद किया गया। जयकुमार से
पूछताछ करने पर उसने बताया कि कमलाबाई ने उक्त लड़की को अपनी लड़की पूजा बताते हुए,
उसकी शादी मेरे साथ करा दी थी तथा खर्चे हेतु 60 हजार रू. लिये थे। पुलिस द्वारा अपहृता लड़की
को उसकी मां रजनी बाई के जिम्मे किया जा रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी जयकुमार एवं
कमलाबाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपिया कमलाबाई से विस्तृत पूछताछ की जा
रही है, कि उसके द्वारा और भी
लड़कियों को भी तो अगवा करके कहीं अन्यत्र तो नहीं बेचा गया है तथा इनके साथ इसमें
कौन-कौन शामिल है । पुलिस द्वारा अन्य आरोपी राजू चौरसिया की तलाश की जा रही है,
जिसके गिरफ्तार होने पर, और भी जानकारी प्राप्त होने की संभावना है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
परदेशीपुरा श्री एस.के. दास के नेतृत्व में उनि के.एल. मंगरिया, आर. शैलेन्द्र तथा आर. विकास की सराहनीय भूमिका
रही।
No comments:
Post a Comment