इन्दौर 24 सितम्बर 2015-पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रांतर्गत च्वाईस
पैलेस कालोनी में दिनांक 19/09/15 को सुबह 05 बजे के आसपास घर के अंदर घुसकर बुजुर्ग गमनलाल
गेहलोत पिता भामा जी गेहलोत उम्र 65 साल की धारदार
हथियार से अज्ञात आरोपियों के द्वारा हत्या कर दी थी। उक्त घटना पर पुलिस थाना
अन्नपूर्णा पर अपराध क्रं 653/15 धारा 302,
120 बी, 34 भादवि का पंजीवद्ध किया था।
उक्त अंधे कत्ल के आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु
उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में गठित टीम
द्वारा अनुसंधान क दौरान पाया गया कि मृतक के पुत्र एंव प्रकरण के फरियादी लेखराज
व्दारा ही अपने पिता की 1,50,000/-रुपये मे लक्की उर्फ
सुरज पिता सुरेश सोनी निवासी नयापुरा रंगवासा को हत्या करने हेतु सुपारी दी गई थी,
जिसका एडवास 50,000/रुपये लेखराज व्दारा अपने साथी कर्मचारी कुंवर सिह पिता
ओमकार लाल व मुकेश राय पिता रामचरण राय को दिये गये थे।घटना के दिन आरोपी लक्की
उर्फ सुरज अपने साथियों भोलाराम, कुवरसिंह व मुकेश
को साथ लेकर घटना स्थल पर आये और भोलाराम व लक्की द्वारा घर मे प्रवेश कर पूजा
करते हुये गमनलाल की चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस द्वारा उक्त हत्या के
आरोपी लक्की उर्फ सूरज, कुवरसिंह,
मुकेश तथा पुत्र लेखराज को दिनांक 20.09.15 को गिरफ्तार कर लिया गया था, किन्तु घटना का मुखय आरोपी व हत्यारा भोलाराम पिता बद्रीलाल
निवासी रंगवासा नयापुरा घटना के उपरान्त फरार हो गया था।
पुलिस द्वारा फरार आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी,
कि आज दिनांक 24.09.15 को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि उक्त आरोपी भोलाराम
रंगवासा शासकिय स्कूल की छत पर सोया हुआ है। उक्त सूचना पुलिस टीम द्वारा स्कूल की
घेरा बंदी की गयी, जिस पर आरोपी
स्कूल की छत से कूद कर भागा, जिसका पीछा कर
गिरफ्तार किया गया व पूछताछ उपरान्त घटना में प्रयुक्त चाकू जिसे आरोपी द्वारा
जमीन मे गाड़ कर छिपा दिया गया था, पुलिस द्वारा उसे
भी बरामद किया गया है।
उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री दिलीप गंगराडे़ व उनकी
टीम की सराहनीयभूमिका रही
No comments:
Post a Comment