Thursday, September 24, 2015

शहजाद लाला की हत्या करने वाला चौथा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्‌त में,



इन्दौर-दिनांक 24 सितम्बर 2015-पुलिस थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 12.09.15 को जूनारिसाला में, अज्ञात आरोपियों द्वारा सुनियोजित तरीके से शहजाद लाला की हत्या को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना पर पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा अपराध क्र. 329/15 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर, विवेचना के दौरान पुलिस आरोपियो की तलाश मे जुट गई थी।
घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिहं द्वारा आरोपियों की पतारसी कर, उनकी शीघ्र गिरफ्‌तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रुपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री आर.एस.घुरैया एवं थाना प्रभारी सदर बाजार श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व गठित टीम द्वारा उक्त हत्याकाण्ड के तीन आरोपियों को दिनांक 18.09.15 को गिरफ्‌तार कर लिया गया है तथा फरार आरोपीयो छब्बु, बब्बु तथा इच्छु उर्फ रिजवान कीगिरफ्तारी हेतु सघन प्रयास किये जा रहे है।
पुलिस की प्रभावी कार्यवाही एवं लगातार घेराबंदी व सूचना संकलन के परिणाम स्वरूप ही, दिनांक 23/24.09.15 की दरमियानी रात्रि में फरार आरोपी इच्छु उर्फ रिजवान के संबंध में थाना प्रभारी सदर बाजार को सूचना मिली कि, आरोपी मो.रिजवान नेमावर रोड तरफ से मोटर सायकल से इंदौर तरफ आने वाला है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी सदर बाजार के नेतृत्व में पुलिस टीम खुडैल पहुंची, जहां नेमावर तरफ से आने वाली एक मोटर सायकल चालक जिसको रोकने का प्रयास किया, जो नही रुका व भागा जिसका पीछा करते दुधिया नाले की रपट पर पकडा। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ करने पर, अपना नाम मो.रिजवान उर्फ इच्छु पिता मो.इब्राहिम (27) निवासी 84 गीतानगर रानी पैलेस थाना चंदन नगर इंदौर का रहने वाला बताया। जो थाना सदर बाजार के अप.क्र.329/15 धारा 302,34 भादवि का अभियुक्त होने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
             उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सदर बाजार श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सउनि विरेन्द्रसिंह बघेल, सउनि एल एन पाटीदार, आर. चरणसिंह, आर. सुधीरराय, आर. कमलसिंह तथा आर. देवेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment