इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रान्तर्गत हरिओम
अपार्टमेंट के फ्लेट क्रं. 106 काटजू कालोनी
इन्दौर में पाकिस्तान-श्रीलंका क्रिकेट मैच का सट्टा खेला जा रहा है, यह सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर
अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री विनय
प्रकाश पाल के मार्गदर्शन में गठित क्राईम ब्रांच इन्दौर व पुलिस थाना जूनी इन्दौर
की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई तो वहा
एक व्यक्ति पाकिस्तान-श्रीलंका के क्रिकेट मैच का नोट बुक पर रूपय-पैसो से हार जीत
का सट्टा लगाते मिला, जिसका नाम पूछने
पर उसने अपना नाम अजय पिता जयपालदास फरियानी (34) निवासी 182 उषा नगर
एक्सटेंशन हाल 106 काटजू कालोनी
इन्दौर बताया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 90 हजार रूपयें नगदी, चार मोबाईल फोन, एक एलईडी,
एक लेपटाप तथा करीब 8 लाख के सट्टे का हिसाब लिखा मिला है।
आरोपी अजय ने पूछताछ पर अपने दो अन्य साथियों
हरिश खुमानी निवासी न्यू रानीबाग इन्दौर तथा डैनी जिसकी सीतलामाता में साड़ी की
दुकान है के नाम बताये है।आरोपी इन दोनों के साथ मिलकर उक्त क्रिकेट मैच का सट्टा
खा रहे थे, जिससे होने वाले लाभ हानि
के ये आपस में बराबर हिस्सेदार है। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों के विरूद्ध सट्टा
एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर एक आरोपी अजय फरियानी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी
हरिश और डैनी फरार है, जिनकी तलाश की जा
रही है।
No comments:
Post a Comment