Sunday, August 2, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा रात्रि कॉम्बिग गश्त के दौरान की गई कार्यवाही में लम्बे समय से फरार 221 अपराधी इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर 02 अगस्त 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा असामाजिक तत्वो एवं अपराधों पर नियत्रंण हेतु रात्रि में 12.00 से 03.00 तक कॉम्बिग गश्त करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के नेतृत्व में कल दिनांक 01 अगस्त 2015 को रात्रि 12.00 से 03.00 तक इन्दौर जिले के सभी अति. पुलिस अधीक्षकगण, सभी नगर पुलिस अधीक्षकगण एवं सभी अुविभागीय पुलिस अधिकारीगणों के मार्गदर्शन में इन्दौर जिले के सभी थाना क्षेत्रो में समस्त थाना प्रभारियों एवं उनकी टीम द्वारा  कॉम्बिग गश्त की गई।
      इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में लम्बे समय से फरार अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए, पूर्वी क्षेत्र द्वारा 53 गैर जमानती वारंटियों एवं 75 गिरफ्‌तारी वारंटियों तथा पश्चिम क्षेत्र द्वारा 65 गैर जमानती वारंटियों एवं 28 गिरफ्‌तारी वारंटियों के सहित कुल 221अपराधियों को गिरफ्‌तार किया गया।

No comments:

Post a Comment