इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निदेश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा आज दिनांक 02.08.15 को करीब 27 साल पुराने प्रकरण के फरार गैर जमानती वारंटी सालकराम पिता सेवाराम निवासी नैनोद इंदौर का पता लगाकर वारंट तामिल करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
उक्त आरोपी सालकराम पुलिस थाना भंवरकुआं के अपराध क्रं. 394/1988 धारा 341, 323 भादवि मे फरार था, इसके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी की
लगातार पतारसी करने के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी।
पुलिस को उक्त वारंटी के साले सुरेश के बारे में पता चला, तो आज उससे यह जानकारी मिलीं कि वारंटी सालकराम की दिनांक 04.11.1998 को मृत्यु हो चुकी है, जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है। इस प्रकार
पुलिस द्वारा इतने लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी को ढूढ़ निकालने में सफलता
प्राप्त हुई।
उक्त वारंटी की पतारसी करने में थाना प्रभारी भंवरकुआ श्री
राजेन्द्र सोनी के मार्गदर्शन में प्रधान
आरक्षक ज्ञानसिंह की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment