Wednesday, March 20, 2013

मानव दुर्व्यापार की रोकथामहेतु झोन स्तरीय कार्यशाला


इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा मानव दुर्व्यापार की रोकथाम हेतु झोन स्तरीय तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्‌घाटन स्थानीय फॉरच्यून लैण्डमार्क होटल, में महिला प्रकोष्ठ की पुलिस महानिरीक्षक डॉ. श्रीमती आशा माथुर के मुखय आतिथ्य में हुआ। अपने उद्‌बोधन सम्भाषण में डॉ. श्रीमती आशा माथुर ने इस कार्यशाला से इन्दौर झोन के पुलिस अधिकारियों को इस विषय की बारीकियों को सीखने एवं व्यवहारिक रूप से होने वाली तकलीफो से निजात मिलने की बात कही। 
उद्‌घाटन सत्र में श्री प्रवीण माथुर, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर ग्रामीण, इन्दौर, श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर, इन्दौर, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडौल्फ अल्वारेज, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह उपस्थित थे। 
कार्यशाला में इन्दौर झोन के धार, झाबुआ, खण्डवा, खरगौन, बडवानी, बुरहानपुर, अलीराजपुर के उप निरीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर तक के अधिकारियों के साथ-साथ चाईल्ड लाईन इन्दौर, विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल सम्प्रेक्षण गृह, महिला बाल विकास, श्रम विभाग,सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों के साथ-साथ एन.जी.ओं द्वारा भाग लिया गया।  
कार्यशाला के प्रथम दिवस प्रथम सत्र में मानव दुर्व्यापार विषय पर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर द्वारा प्रभावशील पॉवर पांईट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को इस विषय पर जागरूक किया गया। द्वितीय सत्र में जन साहस एन.जी.ओ देवास के श्री आसिफ द्वारा बंधुआ मजदूर विषय की केस स्टडी एवं इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ, पंजाब, हरियाणा के बंधुआ मजदूरो को छुडाने तथा हाल ही में मुरैना से मुक्त कराये गये 5 बंधुआ मजदूरों के अनुभवों के साथ अपना व्याखान प्रतिभागियों को दिया गया। 
प्रतिभागियों को प्रथम दिवस के अंतिम सत्र में भोर प्रोजेक्ट मन्दसौर की श्रीमती कल्पना द्वारा बांछडा एवं बेडिया जाति संवर्ग की महिलाओं के मानव दुर्व्यापार विषय पर जानकारियों से अवगत कराया गया।  
कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री विनय पॉल द्वारा किया गया एवं प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment