इन्दौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2012- तीरथबाई कलाचंद विद्यालय में आज दिनांक 15 अक्टूबर 2012 को पुलिस के शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल ंिसह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर राजेश सहाय ने विद्यार्थियों से वार्तालाप की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह ने विद्यार्थियो को पुलिस के वास्तविक कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि आज समय बदल गया है देश का प्रत्येक नागरिक पुलिस के कार्यों तथा उपलब्ध होने वाली सहायताओं से अवगत है तथा प्रत्येक नागरिक आवश्यकता पडने पर पुलिस की मदद ले सकता है।
इस अवसर पर उन्होने निबंध प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रतिभाओं को पुरूस्कृत किया। निबंध प्रतियोगिता में दिव्यम दुबे प्रथम, लव कुमरावत द्वितीय तथा नीतिशा मेहरा को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में नीतिशा त्रिवेदी प्रथम, श्रेया सोनी द्वितीय तथा आदित्य सोनी को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया।
अंत मे विद्यालय के प्राचार्य ले. कर्नल वसंत द्गिांत्रे (से.नि.) ने मुखय अतिथी एवं अन्य पुलिस सहयोगी तथा नगर सुरक्षा समीति के सदस्यों को भेंट स्वरूप विद्यालय का प्रतीक चिन्ह व विद्यालय मेग्जीन देकर उनका सम्मान एवं आभार प्रदशन किया।
No comments:
Post a Comment