इन्दौर -दिनांक 23 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में गुण्डों की लगातार धरपकड़ करते रहने के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना एरोड्रम क्षेत्र का गुण्डा अवैध हथियार लेकर घूम रहा है, टीम ने प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम कालू पिता भागीरथ बैरागी नि0 122 जयश्री नगर इंदौर बताया। पकड़े गये गुण्डे कालू के पास मौके पर ही तलाशी लेने पर इसके पास अवैध रूप से एक पिस्टल मिली।
आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली के सुपुर्द किया गया, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि लगभग 04 साल पहले आरोपी के दोस्त मुकेश की हत्या हो गयी थी, उसका बदला लेने के लिये आरोपी पिस्टल लेकर आया था। उक्त कुखयात गुण्डे को पकड़ने में टीम के सउनि भारतसिंह यादव,प्र.आर. तेजसिंह, राजकुमार, आरक्षक सुरेश मिश्रा, अजीत यादव, विजय मिश्रा, योगेश परमार का सराहनीय योगदान रहा ।
आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली के सुपुर्द किया गया, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि लगभग 04 साल पहले आरोपी के दोस्त मुकेश की हत्या हो गयी थी, उसका बदला लेने के लिये आरोपी पिस्टल लेकर आया था। उक्त कुखयात गुण्डे को पकड़ने में टीम के सउनि भारतसिंह यादव,प्र.आर. तेजसिंह, राजकुमार, आरक्षक सुरेश मिश्रा, अजीत यादव, विजय मिश्रा, योगेश परमार का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment