Thursday, August 23, 2012

लेपटॉप सहित 2 आरोपी क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्‌तार

इंदौर दिनांक 23 अगस्त 2012 - पुलिस अधीक्षक इन्दौर डॉ.आशीष व्दारा अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक, अपराध श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह को शहर में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के पालन में निरीक्षक जे.जी.चौकसे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति जो कि चौईथराम मण्डी में दिन में हम्माली का काम करते है तथा रात्रि में मण्डी के अन्दर ही दुकानों एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों से  मोबाईल,लेपटाप,तथा अन्य प्रकार की  चोरी की घटना में लिप्त है ।  मुखबिर की सूचना पर संदेही गणेश पिता रमेश उम्र 18 साल,निवासी न्यु प्रकाश नगर झोपड़ पट्‌टी, राजेन्द्र नगर मण्डी के पीछे स्थायी निवासी खण्डवा दादा जी के मंदिर के सामने जबरन कॉलोनी इसका साथी शंकर पिता किशन भील उम्र 18 साल निवासी न्यु प्रकाश नगर झोपड़ पट्‌टी राजेन्द्र नगर मण्डी के पीछे स्थायी निवासी धामनोद बूटी नाला टॉकिज के सामने पुरानी गली ,टीम व्दारा इनसे पूछताछ करने पर इनके व्दारा एक डेल कम्पनी कालेपटॉप चोरी करना कबूल किया गया।  इस गिरोह व्दारा की गयी अन्य चोरी की घटनाओं में भी सक्रिय भूमिका रही,जिसके सम्बन्ध में क्राईम ब्रांच टीम व्दारा अग्रिम पूछताछ हेतु पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के सुपुर्द किया गया है । इन आरोपियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी,विजय सिंह,आरक्षक राजभान,बशीर,ओमप्रकाश सोलंकी ,योगेन्द्र सिंह, सुभाष सूर्यवंशी महेन्द्र सिंह,रविन्द्र सिंह तथा भीमसिंह  की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका है ।

No comments:

Post a Comment