Saturday, June 9, 2012

पुलिस संचार विद्यालय का दीक्षांत समारोह संपन्न





इन्दौर -दिनांक 09जून 2012- दिनांक 9.6.2012 को प्रातः 10 बजे पुलिस संचार विद्यालय, इंदौर का दीक्षांत समारोह श्री बी.मारिया कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार), महोदय के मुखय आतिथ्य में एसजीआईटीएस, इंदौर के सभागृह में संपादित हुआ । इस समारोह में विशेष अथिति के रूप में डॉ. श्री डी.एस.सेंगर, पुलिस महानिरीक्षक (विसबल) इंदौर श्री ए.सांई मनोहर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर एवं श्री एम.एस.कंवर उप पुलिस महानिरीक्षक, फायर भी उपस्थित थे ।
    पुलिस संचार विद्यालय इंदौर के निदेशक श्री वरूण कपूर ने बताया कि इस समारोह के शुभारम्भ में एरिना एनिमेशन इंदौर के माध्यम से, पुलिस संचार विद्यालय की कार्यप्रणाली पर बनाई गई लघु फिल्म दिखाई गई । इस हाईटेक प्रस्तुति को सभी ने सराहा व संस्था की गतिविधियों को प्रस्तुत करने की इस नई तकनीक ने उपस्थितजनों का दिल जीत लिया ।
    पुलिस संचार विद्यालय इंदौर में संपादित बुनियादी रेडियो ऑपरेटर एवं बुनियादी रेडियो तकनीशियन के 168 प्रशिक्षुओं को माननीय अति. पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) द्वारा पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति शपथ दिलाई गई ।
    पुलिस संचार विद्यालय के निदेशक श्री वरूण कपूर नेअपने उद्‌बोधन में संस्था का परिचय दिया एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया । साथ ही श्री नन्दन दुबे माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय का नव प्रशिक्षुओं के लिये दिया गया संदेश कि    -'' सभी ईमानदारी से एवं दृढ़ता से अपना कार्य करे '' सुनाया ।
     मुखय अतिथि के रूप में पधारे श्री बी.मारिया कुमार, अति. पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) मध्यप्रदेश ने अपने उद्‌बोधन में सभी नव आरक्षकों एवं नव प्रधान आरक्षकों को आर्शीवचन दिया, साथ ही उन्हें मार्गदर्शन दिया कि जीवन में सीखना कभी खत्म नहीं होता, और सीखने  के  लिये हमेशा तत्पर रहे । साथ ही संस्था के निदेशक एवं पूरे स्टॉफ को भी शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।
    पुलिस संचार विद्यालय के निदेशक श्री वरूण कपूर ने बताया कि संस्था के लिए लघु फिल्म तैयार करने में एरिना एनिमेशन के डायरेक्टर श्री संजय खिमसेरा एवं उनकी टीम, एवं आईआईपीएस कॉलेज की एसोसियेट प्रोफेसर, डॉ. यामिनी करमरकर ने सेमिनारों में अह्‌म योगदान दिया । उनको भी माननीय अति. पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
    इस अवसर पर पुलिस संचार विद्यालय में वर्ष 20011-2012 कीअवधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निरीक्षक श्री एस.के.गुप्ता, श्री राजिंदर सिंह वर्मा, श्री ऋषि कुमार निमोदा, श्री वीरविक्रम सिंह सेंगर, श्री घनश्याम सिंह, श्री देवेंद्र सिंह परिहार श्री मनीष रंगारी एवं सूबेदार (एम) श्री संजय कुमार मोरे को भी प्रशस्ति पत्र माननीय अति. पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) द्वारा प्रदान किये गये।
    साथ ही बुनियादी प्रशिक्षण कोर्सेज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं जिसमें बीआरओ कोर्स में प्रथम स्थान पर रही नव आरक्षक(रेडियो) अनामिका सराठे, द्वितीय स्थान पर रही नव आर (रेडियो) दिव्या दुबे, बी.आर.टी. कोर्स में प्रथम स्थान पर रहे नव प्रधान आरक्षक (रेडियो) पी. चिन्नाराव एवं द्वितीय स्थान पर रहे नवप्रआर(रेडियो) रामबाबू शर्मा को पुरस्कृत किया गया ।   
    पुलिस संचार विद्यालय के निदेशक श्री वरूण कपूर ने अंत में बताया कि कार्यक्रम में माननीय अति. पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) ने इस दीक्षांत समारोह में पधारकर प्रशिक्षण संस्था के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, नव-प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्द्धन किया । भविष्य में पुलिस संचार विद्यालय में आने वाले प्रशिक्षुओं को और भी बेहतर सुविधाओं केसाथ प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु निदेशक द्वारा माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(दूरसंचार) को आश्वस्त किया गया ।

No comments:

Post a Comment