इन्दौर -दिनांक 09 जून 2012- थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर फरियादी साधना पति हरीश अग्रवाल (45) निवासी 119 सुखदेव नगर मेन एरोड्रम रोड़ इंदौर ने छोटी ग्वालटोली के आरक्षक शेलेन्द्र सिंह नं. 72 के साथ आकर रिपोर्ट लिखाई कि आज दिनांक 09 जून 2012 को करीब 14.20 बजे जब वह बैंक का काम करके अपनी स्कूटी लेने बालिका प्लाजा फेस 1 पार्किंग में गई तो पीछे से एक सांवला लड़का आया और उसके गले से सोने की चैन वजनी करीबन 28 ग्राम कीमती 80 हजार रूपयें की छिनकर भागा, जब वह चिल्लाई तो बाहर से निकल रहे आरक्षक शेलेन्द्र तथा आसपास के लोगो द्वारा आरोपी का पीछा कर पकड़ा गया। आरोपी को पकड़ कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रवि उर्फ पप्पू पिता महेश जायसवाल निवासी बाणगंगा इंदौर का बताया, आरोपी के कब्जे से फरियादी से छिनी गई सोने की चैन बरामद की गई।
उक्त प्रकरण में थाना छोटी ग्वालटोली के आरक्षक शेलेन्द्र द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर उक्त आरोपी को पकड़ा गया। आरक्षक अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने घर जा रहा था तथा घटना के समय अपने कर्तव्य कातत्परता पूर्वक निर्वहन किया इसलिये उक्त आरक्षक को प्रोत्साहन स्वरूप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर द्वारा 15 हजार रूपयें के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।
उक्त प्रकरण में थाना छोटी ग्वालटोली के आरक्षक शेलेन्द्र द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर उक्त आरोपी को पकड़ा गया। आरक्षक अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने घर जा रहा था तथा घटना के समय अपने कर्तव्य कातत्परता पूर्वक निर्वहन किया इसलिये उक्त आरक्षक को प्रोत्साहन स्वरूप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर द्वारा 15 हजार रूपयें के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।
No comments:
Post a Comment