इन्दौर -दिनांक 09 जून 2012- रात्रि गस्त के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा वायरलेस सेट पर सूचना दी गई कि मारूती वैन नं. एमपी-09/सीए/9629 से दो व्यक्ति, प्रवीण काले निवासी बड़वाह का अपहरण कर ले जा रहे है। उक्त सूचना पर थाना राजेन्द्र नगर के आरक्षक मोहन सोलंकी नं. 3020, अनिल कुद्गावाह नं. 387, निलेद्गा सुरालकर नं. 1122 तथा आरक्षक रितेद्गा नं. 1560 द्वारा उक्त मारूती वैन के दिखायी देने पर उसे रोकने की कोद्गिाद्गा की गई तो मारूती वैन में बैठे व्यक्तियों द्वारा मारूती को बायपास होते हुये कनाड़िया साईड तेजी से भगाया गया। पुलिस की टीम द्वारा लगातार उक्त मारूती वैन का पीछा किया जा रहा था तथा कंट्रोल रूम को सूचना दी जा रही थी। कंट्रोल रूम द्वारा कनाड़िया चौकी के सउनि श्रीराम मंडलोई को भी सेट पर कॉल कर सूचना से अवगत कराया गया। पुलिस टीमद्वारा घेराबंदी कर उपरोक्त मारूती वैन को रोका गया तथा उसमें बैठे बड़वाह निवासी अफजल पिता इस्माईल (25) तथा टोनू उर्फ नर्मदा पिता शंकरसिंह ठाकुर (23) को पकड़ा गया।
उल्लेखनिय है कि उक्त आरोपी भैरूघाट स्थित एक ढाबे से प्रवीण पिता बालमुकुंद काले (22) निवासी बड़वाह का अपहरण कर मारूती वैन में बैठा कर ले गये तो ढाबे पर बैठे इसके साथी चैनसिंह द्वारा थाना सिमरोल को इसकी सूचना दी गई। थाना सिमरोल द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये कंट्रोल रूम इंदौर को इसकी सूचना दी गई, कंट्रोल रूम द्वारा वायरलेस सेट पर गस्त में लगे सभी अधिकारीयों/कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई। पुलिस की संयुक्त कार्यवाही द्वारा उपरोक्त आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के विरूद्व थाना सिमरोल पर अपराध क्रं. 217/12 धारा 365 भादवि के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस की उपरोक्त टीम को प्रोत्साहन स्वरूप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर द्वारा 15 हजार रूपयें के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।
उल्लेखनिय है कि उक्त आरोपी भैरूघाट स्थित एक ढाबे से प्रवीण पिता बालमुकुंद काले (22) निवासी बड़वाह का अपहरण कर मारूती वैन में बैठा कर ले गये तो ढाबे पर बैठे इसके साथी चैनसिंह द्वारा थाना सिमरोल को इसकी सूचना दी गई। थाना सिमरोल द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये कंट्रोल रूम इंदौर को इसकी सूचना दी गई, कंट्रोल रूम द्वारा वायरलेस सेट पर गस्त में लगे सभी अधिकारीयों/कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई। पुलिस की संयुक्त कार्यवाही द्वारा उपरोक्त आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के विरूद्व थाना सिमरोल पर अपराध क्रं. 217/12 धारा 365 भादवि के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस की उपरोक्त टीम को प्रोत्साहन स्वरूप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर द्वारा 15 हजार रूपयें के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।
No comments:
Post a Comment