Thursday, July 7, 2011

प्रीतमलाल दुआ सभागृह, में तीन दिवसीय सेमीनार मे, यातायात पुलिस से आम जनता की अपेक्षायें विषय पर सारगर्भित विचार व्यक्त किये गये

इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि श्री प्रीतमलाल दुआ सभागृह में यातायात पुलिस में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये आयोजित तीन दिवसीय कार्यषाला में आज दूसरे दिवस सेनि.पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.राणावत, अध्यक्ष जनकार्य समिति नगरपालिक निगम के श्री जवाहर मंगवानी,यातायात विषेषज्ञ श्री प्रफुल्ल जोषी श्री समीर शर्मा आदि वक्ताओं ने यातायात पुलिस से आम जनता की अपेक्षायें विषय पर सारगर्भित विचार व्यक्त किये ।
            सेनि.पुलिस अधीक्षक श्री राणावत व्दारा कार्यषाला में उपस्थित सभी यातायात अधिकारियों/कर्मचारियों को यातायात पुलिस के कठिन कार्य को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने के सम्बन्ध समझाईष देते हुए बताया कि यातायात बल का प्रत्येक सदस्य अपने प्वाईन्ट पर पूरे उपस्थित रहकर बिना किसी पक्षपात के अपना कर्तव्य निर्वहन करें तो निष्चित ही आम वाहन चालक का ध्यान उसकी ओर अवष्य जाता है,और काफी संख्या में वाहन चालक यातायात पुलिस के संकेत का पालन करते है ।
यातायात विषेषज्ञ श्री प्रफुल्ल जोषी ने व्यख्यान प्रोजेक्टर एवं लेक्चर के माध्यम व्यक्त करते हुए सभागृह में उपस्थित सभी यातायात अधिकारियों/कर्मचारियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया ।  उन्होने बताया कि अधिकॉष वाहन दुर्धटनाओं में स्वयं वाहन चालक की लापरवाही,जल्दबाजी, से होती है,उस दुर्धटना एक व्यक्ति की गल्ती से एक से अधिक परिवार आर्थिक,मानसिक रूप से कई साल तक प्रभावित रहता है,और कई बार तो दुर्धटना प्रभावित परिवार का भविष्य पूरी तरह से अन्धकारमय हो जाता है । श्री जोषी ने सभागृह में उपस्थित यातायात अधिकारी एवं कर्मचारियों यह अपील की आम वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें,सुरक्षित वाहन चालन कर स्वयं अपनी एवं अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा का ध्यान रखे, जिससे लगातार बढ़ रही दुर्धटनाओं पर नियन्त्रण लग सके एैसी अपेक्षा यातायात पुलिस के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारियों की आम जन को है ।
          अध्यक्ष जनकार्य समिति नगरपालिक निगम श्री जवाहर मंगवानी एवं सभागृह में उपस्थित यातायात अधिकारी/कर्मचारियों के बीच रोचक प्रसंग वर्तमान में बी.आर.टी.एस. के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य से उत्पन्न यातायात समस्या,सड़कों पर आवारा पशुओं के विचरण से उत्पन्न होने वाले यातायात व्यवधान,निगम की कूड़ा गाड़ी तथा कचरा पेटियों से उत्पन्न यातायात अव्यवस्था तथा सड़क अतिक्रमण के कारण उत्पन्न यातायात अव्यवस्था के सम्बन्ध में सम्पन्न हुई । श्री मंगवानी ने यातायात अधिकारियों एवं कर्मचारियों व्दारा पूछे गये प्रष्नों के उत्तर भी अपनी शैली में उपस्थित यातायात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देकर पूरे सभागृह में का वातावरण गुदगुदा देने वाली हंसी में परिवर्तित कर दिया ।  अपने व्याख्यान में अंत में उन्होने स्पष्ट किया है,वर्तमान में सड़कों का विकास, सिवरेज लाईन,नर्मदा प्रोजेक्ट के तहत किये जाने वाले कार्य एवं वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या से यातायात समस्याओं उत्पन्न है, लेकिन एैसी समस्या का निराकरण हेतु लगातार प्रयास बहुत तेजी से चल रहा है । जब तक यातायात पुलिस बल के प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी के साथ ही साथ नगरनिगम का अमला भी लगातार सजग रहकर यथा संभव एैसी समस्याओं पर संयुक्त समाधान कर नगर के वाहन चालकों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित वाहन चालन के मार्ग को प्रषस्त करने हेतु दृढ़ संकल्प रहेगा ।
             मध्यान्ह बाद श्री समीर शर्मा व्दारा  ने अपने व्यख्यान में विषेष से वर्तमान में आम वाहन चालक एवं नगर की आम जनता यातायात पुलिस से क्या अपेक्षा करती है,और यातायात पुलिस से किस प्रकार का व्यवहार चाहती है उसके सम्बन्ध में कई प्रष्नगत विचार व्यक्त करते हुए नगर की यातायात पुलिस का व्यवहार,बाहर से आने वाले यात्रियों एवं वाहन चालकों के लिये अविस्मरणीय रहे, एैसी षिष्टता एवं सौम्य वार्तालाप की अपेक्षा आम वाहन चालकों को रहती है और यातायात पुलिस को इस पर विषेष ध्यान रखकर अपने दैनिक कर्तव्य निर्वहन में उतारने में एवं इसमें लगातार वृध्दि करने की आवष्यकता पर बल दिया । 

No comments:

Post a Comment