Thursday, July 7, 2011

बिना मीटर डाउन किये मनमाने रेट पर यात्रियों को लाने ले जाने वाले आटोरिक्षा वाहनों के विरूध्द अभियान

इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०११-यातायात पुलिस व्दारा बिना मीटर डाउन किये मनमाने किराये ठहरा कर ले जाने वाले आटोरिक्षा वाहनों के विरूध्द आज पुनः अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में यातायात पुलिस व्दारा आज नगर के प्रमुख चौराहों पर यातायात बल लगाकर पैसेंजर आटोरिक्षा की आकस्मिक चेकिंग करते हुए २२ आटोरिक्षा वाहन को पकड़ कर जप्त किये गये तथा इनके चालान न्यायालय भेजे गये। यातायात पुलिस व्दारा पूर्व में इस प्रकार का अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही थी, कुछ दिवसों के अन्तराल के बाद पुनः यह अभियान चलाकर मनमाने किराया ठहरा कर यात्रियों को लाने ले जाने वाले आटोरिक्षा वाहनों पर जारी की है । साथ ही नगर के आम यात्री जो कि यात्रा करते समय आटोरिक्षा वाहन का इस्तमाल करते है,उनसे भी अपील की है कि वे आटोरिक्षा वाहन में बैठते हुए मीटर डाउन करवाये तथा मीटर से आटोरिक्षा चालक को भाड़ा दें । यदि यात्री को एैसा लगता  है कि उक्त आटोरिक्षा का मीटर तेज और ज्यादा किराया बता रहा है, तो ऐसे ऑटोरिक्षा वाहन के विरूध्द यातायात पुलिस में षिकायती कार्ड भरकर कार्यवाही भी करा सकता है ।

No comments:

Post a Comment