Thursday, July 7, 2011

थाना हातोद में चन्दन चोर गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, चन्दन की लकड़ी कीमती ५० हजार रूपये की बरामद

इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, श्रीमति कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि थाना प्रभारी हातोद एम.ए.सैयद एवं उनकी टीम के सउनि नरेष तिवारी, प्रआर. अन्थ्रेस एक्का, आरक्षक दौलतराम, अषोक, श्रीकिषन गुुर्जर ने थाना हातोद में दो चन्दन चोरो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ५० हजार रूपये का चंदन जप्त किया।
        थाना हातोद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी भैरूसिंह पिता लालसिंह जाति बागरी (३६) निवासी ग्राम बरण्डवा थाना मक्सी जिला शाजापुर तथा पदम पिता प्रहलाद जाति बागरी (२९) निवासी सदर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उनके द्वारा दिनांक २२.०६.११ व दिनांक २३.०६.११ को पालिया रेल्वे स्टेषन के पास फरियादी अखिलेष पिता प्रकाष दवे (३०) निवासी ग्राम पालिया के घर के आंगन से चन्दन के पेड़ो की लकड़ी काट कर ले जाना स्वीकार किया। उक्त चंदन चोरी के संबंध में थाना हातोद पर अपराध क्रं. १६०/११ तथा १६१/११ धारा ३७९ भादवि पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। पकड़+े गये उक्त दोनो आरोपियो की निषादेही पर आरोपियो के घर से ५० हजार रूपये कीमत की चन्दन की लकड़ी तथा लकड़ी काटने का कटर बरामद किया गया है। आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है अभी इनसे और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है। 

No comments:

Post a Comment