Saturday, December 25, 2010

स्कार्पियो कार से आकर डीजल चोरी कर ले जाने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का २८० लीटर डीजल बरामद

इन्दौर - दिनांक २५ दिसम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि पिछले काफी दिनो से षिकायत मिल रही थी कि बायपास और रिंगरोड पर खडे रहने वाले ट्रको से डीजल चोरी हो रहा है। भवरकुऑ थाना क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक २४ दिसम्बर २०१० को फरियादी २३/२ नानक नगर इंदौर निवासी गुरूप्रीतसिंह पिता धर्मेन्द्रसिंह (३५) ने रिपोर्ट की थी कि अज्ञात बदमाषो द्वारा सफेद स्कार्पियो कार से आकर उसके खडे ट्रक से लगभग ३०० लीटर डीजल चोरी कर भाग गये है। पुलिस भवरकुऑ द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाषो के विरूद्व धारा ३७९ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के मागदर्षन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के नेतृत्व में भवरकुऑ थाना प्रभारी आनंद यादव व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक केषवसिंह कुषवाह, आरक्षक रवि शर्मा, भारतसिंह व प्रदीप द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर रोषननगर खजराना इंदौर से दो भाई मंजूर पिता मंसूर अली तथा इमरान पिता मंसूर अली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इन्होने उक्त चोरी करना स्वीकार किया।
        पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो मंजूर पिता मंसूर अली (२५) तथा इमरान पिता मंसूर अली (२३) निवासी रोषननगर खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से केनो में भरा हुआ २८० लीटर डीजल कीमती ११ हजार २०० रूपये तथा स्कार्पियो कार नं. एमपी-०९/एलजे/८८८८ बरामद कर ली गई है। पुलिस द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment