Saturday, December 25, 2010

ग्राफिटी इंस्टीट्यूट द्वारा सड़क सुरक्षा और ट्रेफिक सुधार में युवाओं की भूमिका पर कार्यषाला का आयोजन


इन्दौर - दिनांक २५ दिसम्बर २०१०- ग्राफिटी इंस्टीट्यूट द्वारा डिजाइनर्स के सामाजिक सरोकार से विद्यार्थियों को परिचित कराने के उद्देष्य से सड़क सुरक्षा और ट्रेफिक के सुधार में युवाओं की भूमिका पर एक कार्यषाला का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, इंदौर संजय सिंह द्वारा हेलमेट की आवष्यकता को रेखांकित किया गया। विद्यार्थियों ने श्री संजय सिंह के विचारों से सहमत होते हुए नए साल से रोज हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने का संकल्प भी लिया।  श्री सिंह ने युवाओं द्वारा ट्रेफिक नियमों के स्वःपालन की आवष्यकता पर भी बल दिया। श्री सिंह ने कहा यदि युवा ट्रेफिक सुधार के लिए एकजुट और कटिबद्व हो जाएं तो इस षहर में जल्दी ही सुधार दिखनें लगेगा।
        इंटीरियर डिजाइन के विद्यार्थियों द्वारा इंदौर के कुछ चौराहों की ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए बनाई ड्राइंग्स भी श्री सिंह ने सराही। ग्राफिटी के विद्यार्थी दिनांक ०१ जनवरी २०११ से प्रारंभ होने वाले ट्रेफिक पखवाडे+ में भी अन्य युवाओं को प्रेरित करने के लिए ट्रेफिक विभाग के साथ मिलकर कार्य करेंगे एवं यातायत नियमों के प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न षैक्षणिक गतिविधयॉ भी आयोजित करेंगे।

No comments:

Post a Comment