Wednesday, August 11, 2010

जुऑ/सट्टा की गतिविधियों मे लिप्त १८ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ११ अगस्त २०१०- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०१० के २२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शास्त्री कॉलोनी तथा जूनारिसाला इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले अब्दुल रफीक, मोहम्मद आशीफ, मोहम्मद जफर, मोहम्मद अकरम, फिरोज, इरफान तथा मोहम्मद आशीफ, हुसैन खॉ, नौशाद, जावेद खान तथा एक अन्य नौशाद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६ हजार रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०१० के १३.४० बजे नंदलालपुरा सब्जी मंडी इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले रवि पिता रामसिंह, विरेन्द्र पिता धर्मेन्द्र, राहुल पिता अशोक, मनोज पिता रामचंद्र तथा रवि पिता मनोहर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३ हजार १८० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०१० के १३.४५ बजे मोतीतबेला इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त १७८ सुनार का बगीचा मोतीतबेला इंदौर के रहने वाले मोतीलाल पिता मुकईलाल चौहान को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५५ रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई। पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०१० को १३ वी गली चंदननगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त यही चंदननगर के रहने वाले बिश्मिल्लाह पिता मुनीर शाह (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment