Wednesday, August 11, 2010

महिला के गले से मंगलसूत्र लूटकर, आरक्षक पर गोली चलाकर भागने वाले दो शातिर लूटेरे, जूनी इंदौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार, लूटा गया मंगलसूत्र एक पिस्टल,दो जिंदा कारतूस बरामद

इन्दौर -दिनांक ११ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक ११/८/२०१० को ११.०० बजे करीब ८९ गोपाल बाग में रहने वाली महिला श्रृद्धा खाबिया से एक मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात बदमाषों ने उनके गले में पहना हुआ सोने का मंगलसूत्र लूटकर भागे, महिला चिल्लाई तो वहां पर खडे एक व्यक्ति ने मोटर सायकल पर भागते हुऐ बदमाषों का पीछा किया, उसी समय थाना जूनी इंदौर से बाज द्वितीय में लगे आरक्षक विजय तिवारी एवं आर.मो. असलम भी गष्त करते हुऐ वहां आ गये, जिन्होंने भी बदमाषों का पीछा किया। बदमाष गोपालबाग तरफ से मोटर सायकल से सिंधी कालोनी तरफ आये, सिंधी कालोनी चौराहा पर थाना रावजी बाजार से कोबरा स्कवॉड में लगे आरक्षक किषोर कुमार को बदमाषों के संबंध में सूचना मिलने पर आरक्षक किषोर द्वारा मोटर सायकल से भाग रहे बदमाषों का पीछा किया जाकर बदमाषों को मोटर सायकल से गिरा दिया तथा एक बदमाष को पकड लिया, पकडे गये बदमाष ने अपने साथी को पुलिस जवान पर गोली चलाने के लिये बोला तब भाग रहे बदमाष ने आरक्षक किषोर को जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायर किया जो गोली आरक्षक किषोर के सिर के उपर से निकल गई, तभी थाना जूनी इंदौर के बाज स्कवॉड प्रथम में लगे आरक्षक भगवानसिंह, आर. राधेष्याम, बाज स्कवॉड द्वितीय में लगे आरक्षक विजय तिवारी एवं आर. मो. असलम भी वहां पहुंच गये, जिन्होंने पिस्टल हाथ में लेकर भाग रहे बदमाष को अपनी जान जोखिम में डालकर पकडा। आज दिनांक ११/८/२०१० को गोपाल बाग निवासी श्रीमती श्रृद्धा पति रितेष खाबिया (२८) निवासी ८९ गोपाल बाग इंदौर की अपनी लडकी को स्कूल छोडकर पैदल-पैदल घर वापस जा रही थीं, तभी सामने से एक लाल काले रंग की मोटर सायकल बजाज डिस्कवर नम्बर एम.पी-०५/एम.ए./३७४९ पर आये दो अज्ञात बदमाषों ने श्रीमती श्रृद्धा के गले में पहना हुआ सोने का मंगलसूत्र लूटकर भाग रहे बदमाषों को पकडने का प्रयास करने वाले आरक्षक किषोर कुमार पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने वाले दो बदमाषों को पकडने में जूनीइंदौर पुलिस द्वारा सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस टीम द्वारा पकडे गये बदमाषों के नाम प्रकाष पिता अमरसिंह धानक (२४) निवासी ग्राम बिजूखेडी, थाना लटेरी, जिला विदिषा एवं राजू पिता माणक कोरकू (२४) निवासी ग्राम खार, थाना खालवा जिला खण्डवा हैं। बदमाष प्रकाष सरवटे बस स्टैण्ड पर स्थित सरदार होटल में काम करता था, तथा वहीं पर रह रहा था। पकडे गये बदमाषों के कब्जे से फरियादिया का लूटा गया मंगलसूत्र, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एवं एक बजाज डिस्कवर मोटर सायकल नम्बर एम.पी.०५/एम.ए./३७४९ जप्त की गई है। पकडे गये बदमाषों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे ओर भी अपराधों का पता चलने की संभावना है। बदमाषों के पास मिली पिस्टल एवं उनके बारे में निवास के थाना क्षेत्रों से तस्दीक कराई जा रही है। बदमाषों के विरूद्व श्रीमती श्रृद्धा खाबिया की रिपोर्ट पर से थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रमांक ३०५/२०१० धारा ३९२ भादवि. एवं आरक्षक किषोर कुमार की रिपोर्ट पर से थाना जूनी इंदौर अपराध क्रमांक ३०६/२०१० धारा ३०७,३४ भादवि. एवं २५,२७ आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। उक्त दोनों बदमाषों को पकडने में कोबरा स्कवॉड में लगे आरक्षक किषोर कुमार, तथा थाना जूनी इंदौर के आरक्षक विजय तिवारी, आरक्षक मो. असलम, आरक्षक भगवानसिंह, आरक्षक राधेष्याम विशेष सराहनीय योगदान रहा है, जिन्हें श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय, इंदौर रैन्ज इंदौर द्वारा १०००-१००० रूपये नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment