इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक ६ जुलाई २०१० को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिह तौमर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर जयन्त राठौर व उनकी अधिनस्थ प्रधान आरक्षक बाबूसिह, आरक्षक प्रवीणसिह, तथा महेन्द्रसिह द्वारा वाहन चैंकिग के दौरान मोटर सायकल क्रंमाक एमपी०९/एनए /१०५८ से रिगरोड पर आते हुए एक युवक को रोका एवं उसका नाम पता व वाहन के कागजातो के सम्बध मे पूछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम कैलाश भील पिता नूरसिह भील (२५) निवासी ढेकाकुण्ड थाना जोबट जिला अलीराजपुर का रहना बताया, वाहन के कागजात के सम्बध मे आना-काना कर बहाने बाजी करने लगा, पुलिस टीम द्वारा आरोपी कैलाश को मय उक्त मोटर सायकल के थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने यह मोटर सायकल चोरी की होना स्वीकार किया पुलिस द्वारा विस्तार से पूछताछ की गई तो उसने यह मोटर सायकल ७-८ दिन पूर्व थाना हीरानगर के सुकलिया क्षैत्र से चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा इससे अन्य वाहन चोरियो के सम्बध मे पूछताछ की गई तो उसने ९/१० माह में कई मोटर सायकिलें चोरी करके इन्हे अपने घर ग्राम ढेकाकुण्ड जिला अलीराजपुर में छिपाकर रखना बताया आरोपी ने यह भी बताया कि वह इन्दौर से मोटर सायकिलें चुराकर उन्ही से अपने गांव गांव भाग जाता था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के मार्गदर्शन मे पुलिस राजेन्द्रनगर के उप निरीक्षक के.एल.काण्डे, सउनि के.एस.सोंलकी, प्रधान आरक्षक सोभागसिह, बाबूसिह, आरक्षक प्रवीणसिह, महेन्द्रसिह, उमाशंकर तथा आरक्षक हृदयलाल को आरोपी कैलाश भील के गांव ढेकाकुण्ड जिला अलीराजपुर वाहन बरामदगी हेतु भेजा गया, जहां से पुलिस आरोपी कैलाश भील के घर से निम्न आठ वाहन बरामद किये है। हिरोहोण्डा स्पलेण्डर एमपी-०९/जेआर/६६९०, हीरोहोण्डा सीडी डीलक्स एमपी-४२/बीए/ ७९२७, हिरोहोण्डा पेशन एमपी-०९/एमएच/८४९६, याम्हा लिब्रो एमपी१४/बीबी /४१०४, हीरोहोण्डा पेशन प्रो एमपी-०९/एमझेड/७७०२, हीरोहोण्डा सीबीझेड बिना नम्बर की, बजाज पल्सर एमपी०९/एमओ/१२२२ , तथा हीरोहोण्डा पेशन एमपी-०९ /एनए/१०५८ बरामद किये गये हैं। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपी कैलाश भील से अभी और भी चोरी के वाहन बरामद होने की प्रबल सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment