Monday, April 5, 2021

· सराफा मार्केट में रिचार्ज की दुकान से बैग चुराने वाले दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

·        आरोपी गण से चोरी किया गया बैग,05 मोबाइल तथा नगदी करीब ₹ 01 लाख रुपए बरामद


·        सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगातार रूट को ट्रैककर एवं पूछताछ कर गोमटगिरी गांधीनगर से पकड़े गए दोनों आरोपी

 

इंदौर दिनांक 05 अप्रेल 2021 -पुलिस थाना सराफा पर दिनांक 10 मार्च 2021 को फरियादी संकेत गुप्ता द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसके पिताजी रात 9:00 बजे अपनी रिचार्ज तथा किओस्क की दुकान बंद कर ताला लगा रहे थे तथा उन्होंने अपना बैग अंदर दुकान में काउंटर पर रख दिया था। ताला लगाने के बाद बैग देखा तो काउंटर पर बैग नहीं मिला । काफी तलाश करने के उपरांत थाने पर रिपोर्ट की गई जिस पर से अपराध क्रमांक 36 /21 धारा 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें शीघ्र गिरफ्त में लेने के निर्दश दिए गए।

 

            पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान घटनास्थल तथा उसके आसपास के समस्त सीसीटीवी कैमरे देखे गए व फुटेज प्राप्त किए गए फुटेज में दो लड़के दुकान की बगल वाली शटर में से काउंटर पर से बैग उठाते हुए दिखाई दिए । उक्त दोनों लड़कों का आने तथा जाने का रूट सीसीटीवी के माध्यम से ट्रेक किया गया जो गोमटगिरी गांधीनगर तक उनकी उपस्थिति पाई गई। इसी आधार पर उक्त क्षेत्र में थाना स्टाफ द्वारा लगातार पतासाजी की गई व मुखबिर मामूर किए गए एवं फुटेज तथा फोटोग्राफ वितरित किए गए। मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रकरण में आरोपी 01 संदीप पिता महादेव दाभाड़े निवासी गोमटगिरी मल्टी गांधीनगर इंदौर तथा 02 राजू पिता रमेश बरडे निवासी ग्राम हिवरखेड जिला अकोला महाराष्ट्र  को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तथा आरोपीगण से प्रकरण में चोरी किया गया बैग, दस्तावेज, 05  मोबाइल तथा करीब ₹01 लाख सहित मशरूका जप्त किया गया है । शेष मशरूका की जब्ती हेतु आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जावेगी।

 

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी सराफा निरीक्षक सुनिल शर्मा व उनकी की टीम के एएसआई गजेंद्र सिंह, एएसआई जितेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह, आरक्षक बलराम, आरक्षक दीपक, आरक्षक रोहित तथा आरक्षक सुभाष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment