Monday, April 5, 2021

लंदन से एक वरिष्ठ नागरिक ने सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत इन्दौर को फोन लगा कर बताई, इंदौर में रहने वाले अपने वरिष्ठ मित्र की व्यथा और मांगी उसके लिये पुलिस सहायता

 

इन्दौर पुलिस की सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत ने इंदौर स्थित उक्त बुजुर्ग की सहायता कर दी उसके परिवार को आवश्यक समझाईश

 

इंदौर - दिनांक 05 अप्रेल 2021- इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन किया जा रहा है इसी के तहत इंदौर पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के माध्यम से निरंतर रूप से वरिष्ठ नागरिकजनों के हितों के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इन्दौर पुलिस की उक्त सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत की सेवा को हाल ही में फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग 2020 अवार्ड भी मिला है। इसी ख्याति से प्रभावित होकर तीन दिन पूर्व लंदन में रहने वाले एक 78 वर्षीय सीनियर सिटीजन ने, सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे को फोन लगाकर बताया कि, इन्दौर के भंवरकुआं क्षेत्र में उनका एक 80 वर्षीय बुजुर्ग मित्र रहता है जो कि बहुत परेशान है, उन्हें उनके बेटा, बहूं व बच्चें परेशान करते है, समय पर खाना-पानी व दवाईयां नहीं देते है व बात भी नहीं सुनते तथा उनके मकान को हथियाना चाहते है।

 

      उक्त शिकायत पर सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत की ओर से प्रआर. सुश्री सुनिता शर्मा व अन्य सदस्यगण इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में रहने वाले उक्त 80 वर्षीय बुजुर्ग के घर पहुंचे व उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके परिजनों को उनका ध्यान रखने व परेशान नहीं करने की समझाईश दी गयी साथ ही उनके परिजनों को बताया कि वरिष्ठ नागरिक अधिनियम-2007 के अंतर्गत घर के बुजुर्ग व्यक्तियों का ध्यान रखना उनके बच्चों का उत्तरदायित्व है, जिसका पालन नहीं करने पर उनके विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है।



No comments:

Post a Comment