आरोपियों के कब्जे से 02 अवैध हथियार( 01 देशी पिस्टल व 01 देशी कट्टा मय 02 जिन्दा कारतूस के) जप्त ।
आरोपियो के है पुराने अपराधिक रिकार्ड, जो अपना प्रभाव जमाने के लिए अक्सर रखते थे अवैध हथियार।
इंदौर दिनांक 5 अप्रैल 2021 पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के संबंध में पतारसी एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इस दिशा में तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु टीमों को निर्देशित किया गया था ।
इसी कड़ी में थाना क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 01 व्यक्ति थाना-किशनगंज क्षेत्र में डीमार्ट के सामने पांदा रोड पर अवैध हथियार 01 देशी पिस्टल लेकर घुम रहा है । मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच व किशनगंज पुलिस द्वारा सम्मिलित रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के आरोपी को पकड कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रोहित उर्फ मोहित उर्फ राजा उम्र-30 वर्ष निवासी- अरूण किराना के पास गोटु महाराज की चाल मालवामील इन्दौर का होना बताया, उक्त आरोपी की विधिवत तलाशी लेते आरोपी के कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय 01 जिंदा कारतुस के जप्त किया गया । जिस पर से थाना-किशनगंज में अपराध क्रमांक-226/21 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया । उक्त आरोपी से अन्य अवैध हथियार रखने वालों के संबंध में पूछताछ की गई जिसने अपने साथी सचिन का नाम बताया जिसके पास एक देशी कट्टा मय 01 जिंदा कारतुस है । आरोपी रोहित उर्फ मोहित उर्फ राजा के बताये अनुसार व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सचिन उर्फ शशिकांत पिता मोहन ठाकुर उम्र- 27 वर्ष निवासी-देवधर्म टंकी पितृ पर्वत, गांधीनगर जिला-इन्दौर का होना बताया, उक्त आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा मय 01 जिंदा कारतुस के बरामद किया गया, जिस पर से थाना-किशनगंज पर अपराध क्रमांक-227/21 धारा-25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया । उक्त दोनो आरोपियो से 01 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा व 02 जिंदा कारतुस कुल किमती-20,000/- रूपये के जप्त किया गया । आरोपी सचिन पिता मोहन ठाकुर के विरूद्ध थाना-हातोद अवैध वसूली, मारपीट व आर्म्स एक्ट सहित 03 अपराध व आरोपी राज उर्फ रोहित पिता रामसिंह के विरूद्ध थाना-एम.आई.जी पर आर्म्स एक्ट व मारपीट सहित 03 अपराध है ।
उक्त आरोपियो ने किन-किन से और कितने अवैध हथियार खरीदे-बेचे है इस संबंध में पूछतांछ की जा रही है, इस कडी में अन्य और अपराध खुलने की संभावना है ।
No comments:
Post a Comment