· आरोपी के विरुद्ध बलात्कार, मारपीट, अवैध हथियार रखने आदि के अनेकों अपराध हैं पंजीबद्ध ।
· आरोपी को उसकी अपराधिक गतिविधियों के
लिए, 6 माह के लिये
किया गया था जिलाबदर।
इन्दौर
–दिनांक 01अप्रैल
2021- पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा द्वारा शहर में अपराध एवं
अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि,
क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो
अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। उक्त
निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन
में अति.पुलिस अधी. इंदौर (पूर्व ) जोन 2, श्री
राजेश सिंह रघुवंशी एवं नपुअ खजराना श्री अनिल सिंह राठौर द्वारा अपने अधीनस्थ
थानों को क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों, जिलाबदर एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु
निर्देशित किया गया है ।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान बीती रात
थाना कनाडिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना तिलक नगर क्षेत्र का
जिलाबदर ,आदतन
आरोपी संजू उर्फ संजय पाटिल पिता देवदास पाटिल उम्र 35 साल नि संविद नगर इंदौर,संचार नगर में खडा है । मुखबिर की सूचना पर
थाना कनाडिया की टीम ने उक्त जिलाबदर आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा । आरोपी संजू
पाटिल थाना तिलक नगर का आदतन आरोपी है,जिस
पर बलात्कार,मारपीट,अवैध हथियार रखने आदि के कई अपराध पंजीबद्ध
हैं। उक्त
आरोपी के विरुद्ध थाना कनाडिया द्वारा धारा 14 म.
प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना कनाडिया
के सउनि रघुवीर जाट, आर
श्रीदयाल,आर
संदीप पटेल, आर
गंगाराम एवं आर अवधेश की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
No comments:
Post a Comment