*• आरोपियों से चोरी का मोबाईल एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल बरामद।*
*• आदतन अपराधी हैं आरोपी, जो इन्दौर जिले के विभिन्न थानो में हत्या, मारपीट, चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, आबकारी सहित अन्य धाराओ की 30 से अधिक वारदातो मे रहे है शामिल ।*
इंदौर दिनांक 31 मार्च 2021 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों, वाहन चोरी तथा चोरी नकबजनी संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में नकबजनी, चोरी की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुयें क्राईम ब्रांच मुखबिर से सूचना मिली कि थाना द्वारकापुरी मे पजीबृद्ध अपराध क्र 197/21 धारा 454,380 भादवि मे फरियादी की दुकान से मोबाईल चोरी कर भागे तीन संदेहीयों के बारे मे सूचना मिली की उपरोक्त अपराध धारा सदर के आरोपी हो सकते है। तब सूचना पर क्रार्ईम ब्रांच एवं थाना द्वारकापुरी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुयें हुए संदेहीयों की धरपकड हेतु क्रार्ईम ब्रांच एवं थाना द्वाराकपुरी की पृथक पृथक टीमो का गठन कर आरोपीयों की धरपकड हेतु जगह जगह दबिश देने पर उपरोक्त आरोपीयों को घेरा बन्दी कर घटना कर फरार हुए तीन आरोपियों *राज उर्फ पंडित पिता मुकेश कनौजिया, सनी उर्फ काला पिता रंगीला सॉलवे, सागर पिता सूर्यकांत राठौर* को चोरी गये मोबाईल व मोटर साईकल जिसे उन्होने घटना मे उपयोग किया था सहित हिरासत मे लिया गया ।
हिरासत मे लिये गये तीन संदिग्ध चोरो के संबधं मे पतासाजी करने पर इनके विरूध थाना रावजी बजार ,जूनी इन्दौर,राजेन्द्र नगर तथा अन्य थाना क्षेत्रो मे 30 से अधिक अपराध जैसे हत्या, चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, मारपीट, अबकारी एक्ट के होने से आरोपियों से कडाई से पूछताछ थाना द्वारकापुरी मे की जा रही है जिनसे और चोरी,नकबजनी,लूट आदि के अपराधो के खुलासा होने की संभावना है ।
No comments:
Post a Comment