Friday, March 12, 2021

· क्राईम ब्राँच द्वारा मोबाईल छीनने की घटना का खुलासा कर, 02 नाबालिक आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 


थाना मल्हारगंज क्षेत्र मेंएक महिला से मोबाइल छीनने की वारदात को, आरोपियों ने दिया था अंजाम।

 

इंदौर -दिनांक 12 मार्च 2021- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री हरिनारायणचारी मिश्र  एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में मोबाइल चोरी/स्नैचिंग व संपत्ति संबंधी अपराधों पर रोकथाम हेतु इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री गुरूप्रसाद पाराशर को मोबाईल छीनने एवं लूटपाट की बढती घटनाओं पर नियंत्रण करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

 

इसी तारतम्य में क्राईम ब्राँच की टीमें इंदौर शहर एवं आसपास के क्षेत्र में मोबाईल चोरों एवं लूट के आरोपियों को पकडने हेतु आसूचना संकलन में जूटी हुई थी। इस दौरान

क्राईम ब्राँच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि   मोबाईल छीनने की घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति सदर बाजार क्षेत्र का निवासी है। मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के संदेही व्यक्ति को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया । पूछताछ पर अपना नाम रोहन (परिवर्तित नाम) होना बताया। पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा थाना मल्हारगंज क्षेत्र के लोहारपट्टी मस्जिद के सामने एक औरत का मोबाईल फोन छीनने की घटना को स्वीकार किया गया। जिसमें उसका एक अन्य साथी भी था जिसका नाम उसने नीरज (परिवर्तित नाम) बताया। रोहन  के बताये अनुसार- नीरज नि. सदर बाजार को हिरासत में लिया गया । नीरज से पूछताछ करने पर उसके द्वारा भी लोहार पट्टी मस्जिद के सामने से मोबाईल छीनने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया ।

 उक्त आरोपियों के द्वारा घटना कारित करने में  मोटर साईकल हीरो होण्डा डिलक्स प्रयुक्त करना बताया, जिसे भी जप्त कर मय आरोपियों के थाना मल्हारगंज को सुपुर्द किया गया । 

थाना मल्हारगंज पर उक्त नाबालिक किशोर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 85/2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है जिसमें उक्त नाबालिक किशोर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त दोनों नाबालिग आरोपियों से अन्य घटनाओं आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

No comments:

Post a Comment