इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 12 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 89 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
36 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 36 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 गिरफ्तारी एवं 16 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 मार्च 2021 को 01 गिरफ्तारी एवं 16 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 05.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर कुए वाली गली मे खाली प्लाट बाणगंगा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शुभम लामवते, रितिक कश्यप, अमन वाघेला, अर्जुन गवाडे को पकडा गया। इसके कब्जे संे नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 14.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चैराहा खाली मैदान एमआर 10 इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 40 भुरी टेकरी इन्दौर निवासी सोनु सावले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपयें कीमत की 2 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 320 क्लर्क कालोनी परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 320 क्लर्क कालोनी परदेशीपुरा इन्दौर निवासी जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लवकुश चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, फुवाडा थाना हातोद निवासी अखिलेश चैधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राउ चैराहा के आगे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी शारदाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अभिनदंन पेट्रोल पंप के पास जवाहर टेकरी धार रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, अमित राय, आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 22000 रूपयें कीमत की 56 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जय भोले 2 ढाबा के सामने इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जय भोले 2 ढाबा फोरलेन निवासी विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1575 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केसरीपुरा मैदान के पास सांवेर इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम नौगांव तहसील धार थाना नौगांव निवासी रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से टीयुवी कार क्र एमपी 09 सी डब्ल्यु 1442 सहित 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खंडेल उंडेल तिराहा ग्राम खंडेल इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम खंडेल निवासी मनोहर पिता राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रांड माचल के सामनें बजरंगपुरा रोड इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, प्रेम पिता रतनसिंह कामदार, सुनिल उर्फ मोनु पिता प्रकाश कनाडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 85200 रुपयें कीमत की 90 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 कांें 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेंड वाईन शाप के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 696 गणेश मंदिर के पीछे द्वारकापुरी इन्दौर निवासी दीपक को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 कांें 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोतीलाल की चाल इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 84 मोतीलाल की चाल इन्दौर निवासी राकेश पिता मांगीलाल सुनहरे को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निपानिया वाइन शाप चैराहा के पास और अरंडिया बायपास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, अभिजीत भास्कर पिता राकेश और राकेश पिता वृदांवन भास्कर को पकडा गया। इनके कब्जें से पृथक पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 कांें 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु रानीबाग गेट के सामने खंडवा रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, मरीमाता मोरोद तेजाजी नगर इन्दौर निवासी वासुदेव अमोलिया पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरी जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 कांें 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास केट रोड इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 203 सांई बाबा नगर इन्दौर निवासी रंजीत को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया ।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
No comments:
Post a Comment