▪️ 15 लाख से अधिक कीमत की ड्रग्स व 02 दोपहिया वाहन जप्त।
▪️ ड्रग्स का सौदा करते समय क्राईम की टीम ने, आरोपियों को रंगे हाथ पकडा, 05 हजार से 10 हजार रुपये प्रति एक ग्राम कीमत में करते थे ड्रग्स का विक्रय।
▪️ पकडे गये आरोपियों का सदर बाजार , पंढरीनाथ एवं शहर के अन्य थानों में है आपराधिक रिकार्ड ।
▪️ पूर्व मे जप्त 70 किलो एम. डी. ड्रग्स के आरोपियों के जुड रहे हे तार ।
▪️ पूछताछ मे अन्य खुलासे होने की उम्मीद ।
इन्दौर – दिनांक 27 मार्च 2021 – मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थां की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तोजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तेजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ अभियान प्रहार चलाया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर जोन इन्दौर द्वारा इन्दौर जोन के समस्त जिलों में अवैध मादक पदार्थों के विरुध्द सख्ती से कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिसमें अन्य राज्यों के तस्करों तथा ड्रग्स सप्लायरों के विरुध्द आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने के लिये समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) जिला इन्दौर श्री गुरु प्रसाद पाराशर को पूर्व में एमडी ड्रग्स के साथ पकड़े गए
आरोपियों के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के आधार पर अन्य ड्रग्स पैडलरों के संबंध में भी पतारसी हेतु योजनाबध्द तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये थे जिनके द्वारा थाना प्रभारी व उनकी टीमों को कार्य हेतु लगाया गया ।
इसी तारतम्य में क्राईम ब्राँच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि- चिमन बाग मैदान के अंदर हाई मार्स लाईट के पास बाउंड्री वाल के किनारे शीशम के पेड के नीचे एम डी ड्रग्स की डिलेवरी होने वाली है। जिसमें इरफान होण्डा हार्नेट बाईक काले रंग की आरेंज पट्टी वाली जिसका क्रमांक MP09 VT 7609 से आयेगा एवं ग्रे रंग की एक्टिवा स्कूटर क्रमांक MP 09 SJ 6232 से अरबाज नामक व्यक्ति आयेगा और दोनों के बीच ड्रग्स का सौदा किया जावेगा। विश्वनीय मुखबिर द्वारा बताई सूचना के अनुसार – क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा मुखबिर के बताये समय व स्थान पर दबिस दी गई । मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर चिमनबाग मैदान से दो व्यक्तियों को पकडा गया । पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा नाम पता – मोहम्मद इरफान पिता सरफराज खाँन नि. 39/1 मोती तबेला थाना रावजी बाजार इंदौर एवं मोहम्मद अरबाज देहलवी पिता मोहम्मद मुश्ताक नि. 71 पिंजरा बाखल पंढरीनाथ जिला इंदौर बताया। उक्त आरोपियों के कब्जे से 02 मोबाईल फोन , 150 ग्राम MD ड्रग्स , 01 हार्नेट बाईक व 01 एक्टिवा एवं 3300 रूपये नगद कुल मश्रुका करीब 15 लाख रूपये का जप्त किया गया।
उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में अपराध क्रमांक 07/2021 धारा 8/22 NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । आरोपियों से पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा विगत कई माह से चोरी छुपे नशे का व्यापार करना बताया गया । गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड पता करते आरोपियों का सदर बाजार, रावजी बाजार पंढरीनाथ एवं इंदौर शहर के अन्य कई थानों में आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया । ड्रग्स की खरीदी , विक्रय एवं इस व्यापार में संलिप्त लोगों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है।
No comments:
Post a Comment