इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 27 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 125 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
98 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 98 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06 गैर जमानती, 48 गिरफ्तारी एवं 124 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 मार्च 2021 को 06 गैर जमानती, 48 गिरफ्तारी एवं 124 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 23 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोपाल चैराहा के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, शुभम नगर निवासी रविन्द्र को पकडा गया। इसके कब्जे संेें नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना मानपुुर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानपुर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, प्रकाश, गौरव, दिनेश, लक्की, को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 30000 नगदी एवं एमपी 10एमजेड 8357 हिरो डिलक्स सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना गौतमपुुर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को, 14.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हिगांेटा के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, बाग मोहल्ला निवासी रमेश कुश्वाहा को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 30000 नगदी एवं एमपी 10 एम जेड 8357 हिरो डिलक्स सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को, 17.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अम्बेडकर चैराहा के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, कांकड निवासी सुरेश को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 30000 नगदी एवं एमपी 10एमजेड 8357 हिरो डिलक्स सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 29 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को 14.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 235 रुस्मत का बगीचा इन्दौर निवासी रिंका को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वैभम नगर कनाडिया के पासइन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आई डी ए की मल्टी के पास इन्दौर निवासी पियुष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रूपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को 21.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एनसीटी कलाली के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, एनसीटी कलाली के पास निवासी मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1425 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजीबाजारं द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशर बाई मुराई मोहल्ला के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बल्लू और राकेश सुराग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेैरु बाबा मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शोभित औश्र विश्वनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रूपयें कीमत की 22 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशंनगज द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को,14.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, परविन्द, मुकेश ,रामदेव, मोहन, भूरा, नीलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1330 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लोकेश ,नरेन्द्र, सुरसिंह ,ओमप्रकाश ,भोला, प्रहलाद, नरेन्द्र, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयंे कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम अर्जून बरौदा क्षिप्रा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 43 ए/06 छोटी भमोरी निवासी दीपश ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2250 रुपयंे कीमत की 10 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिमरोल नदी के पास शिवनगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाबू और श्रीनिवासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रुपयंे कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अत्यना रोड ग्राम बछोडा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम गौतमपुरा निवासी रमेश कुशवाहा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1700 रुपयंे कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोदा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन और नया बसंेरा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अर्जुन और कडवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3050 रुपयें 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सावंेर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम राजौदा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राहुल औश्र गब्बर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 550 रुपयंे कीमत की 5.5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी शराब के दुकान के पास से सार्वजनिक स्थान पर शराब का संेवन करते हुए मिलें, संदीप, पवन को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 कांें 23.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोदी के भट्टे के पास अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, ग्राम रुलकी निवासी सुरेन्द्र को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध कट्टा जप्त किया गया ।
पुलिस थाना तिलकनगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 कांें 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई डी एम की मल्टी के पास अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिल ,पवनपुरी निवासी टीपू सुल्तान को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 कांे 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भाले नाथ मंदिर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 404 गौरी नगर निवासी रमाकान्त को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 कांे 11.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल अस्पताल के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 55 अर्जुन निवासी हरिश को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजादंनगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार शिवनगर और शंातिनगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, रवि और विनोद को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षे़त्रातर्गत विभिन्न स्थानो सें इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, संजय, राकेश, दिनेश, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, संजय और रवि, ठाकुर, शादाब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, तोशिफ, फरीद, मुजकिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को 22.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलालकुई चैहारा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 55 आजापुरा इन्दौर निवासी फरहान खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2021 को 19.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फुल मंडी चैराहा हनुमान मंदिर के पा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 23/1 मोत तबेला निवासी अनवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
No comments:
Post a Comment