Saturday, March 27, 2021

· 12 वर्ष से फरार स्थाई वारण्टी, क्राईम ब्रांच व थाना संयोगितागंज की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।

 ·        आरोपी थाना संयोगितागंज के 2 स्थाई वारण्ट मे चल रहा था लंबे समय फरार।

·        आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू जप्त।

·        आरोपी के विरुद्ध 20 अपराध पंजीबद्ध थे।

 

इंदौर -दिनांक 27 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर,(शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा आगामी होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये फरार तथा स्थाई वारण्टियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को फरार तथा स्थाई वारण्टियों के संबंध में सूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

            इसी अनुक्रम में फरार स्थाई वारण्टियों की पतारसी के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना संयोगितागंज क्षेत्र मे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे नोलख्खा बस स्टेण्ड के पास खाड़ा है, जिसे थाना संयोगितागंज पुलिस व क्राईम ब्रांच द्वारा  घेराबंदी कर पकड़ा जिसे संयोगितागंज पुलिस द्वारा पुछताछ कर व तलाशी लेने पर उसके पास से एक तेज धारदार वाला चाकु मिला। आरोपी का नाम पुछने पर उसने मोनू कण्डारे पिता अजय कण्डारे उम्र 27 साल नि.224 जे ब्लाक गाँधी नगर इंदौर का होना बताया एवं इसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा दो स्थाई वारण्ट जारी होना पाये गये। जो करीब 12 वर्ष से फरार चल रहा है तथा थाना संयोगितागंज पुलिस द्वारा इसके विरुद्ध अवैध चाकू मिलने से अपराध क्र.109/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई।

            आरोपी के विरुद्ध थाना संयोगितागंज के अप.क्र. 448/15 धारा 435,436,285 भादवि व अपराध क्रं.196/11 धारा 25 आर्म्स मे फरार स्थाई वारणटी था तथा थाना संयोगितागंज मे 20 से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध है।

No comments:

Post a Comment