·
·
आरोपियों के कब्जे से लूटी गई दो सोने
की चेन वह घटना में प्रयुक्त चोरी का वाहन भी बरामद।
इंदौर दिनांक 20 फरवरी 2021 -पुलिस थाना जूनी इंदौर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 11/02/2021 को फरियादी सोना पछेया पिता सुन्दर लाल पछेया निवासी वीर सावरकर नगर इन्दौर व्दारा थाना जूनी इन्दौर पर रिपोर्ट किया की थी कि, दिनांक 11/02/2021 को दिन करीबन 11-00 बजे के आस पास की बात होगी की मैं अपनी एक्टीवा गाड़ी से घर वापस आ रही थी कि जैसे ही मैं बैराठी कालोनी गली न . 2 इन्दौर के सामने पहुंचे तभी पीछे से एक मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात लड़के आये और मेरे गले में पहनी सोने की चैन को झपटा मारकर छीन कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जूनीइन्दौर पुलिस व्दारा अपराध क्र .56 / 2021 धारा 392 भादवि का कामय कर विवेचना में लिया गया । दिनांक 11/02/2021 को ही शहर में दो जगह लूट की वारदात घटित हुई व एक जगह लूट का असफल प्रसास किया गया।
उक्त घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री हरिनाराणचारी मिश्र एवं उप पुलिस महानिरीक्षकशहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया व्दारा तत्काल प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री महेश चंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास व्दारा नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीयों की तलाश हेतु घटना स्थल के आस - पास के सीसीटीवी कैमरो की बारीकी से छान - बीन की गई जिसमें संदेहीयों के हुलिये प्राप्त हुए । प्राप्त हुलियों के आधार पर यह ज्ञात हुआ की वारदात ईरानी गैंग व्दारा की जाना प्रतीत होती है। इस संबंध में मुखबीर तंत्र सक्रीय किया गया ।
विवेचना के दौरान मुखदीर तंत्र के माध्यम से एक महत्वपूर्ण सुराग मिला कि एक संदिग्ध मोटर सायकल के चालक दो लड़कों व्दारा इन घटनाओं को अंजाम दिया गया है । सूचना पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा तत्काल टीम को भोपाल रवाना किया गया। एवं दो आरोपी ( 1 ) हसन अली पिता राहत अली उम 26 साल निवासी 06 न . प्लेटफार्म के सामने संजय नगर कालोनी ईरानी डेरा हमीदीया रोड भोपाल, ( 2 ) अब्बास पिता सावर अली उम 19 साल निवासी संजय नगर कालोनी ईरानी डेरा भोपाल को घेराबंदी कर पकड़ा गया ।
आरोपियों द्वारा अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकल टीवीएस अपाचे भी आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई । आरोपियों व्दारा अपराध करित कर लूटी गई दोनो चेन भी आरोपियों के कब्जे से, पुलिस द्वारा बरामद की गई हैं। आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उपरोक्त
घटना का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी भवरकुआ निरी. संतोष दूधी, थाना प्रभारी जूनीइन्दौर निरी.भरतसिंह
ठाकुर , उनि प्रदीप यादव , आर.विनीत , सउनि राकेश
मिश्रा , आर.धीरेन्द्र , आर.उमेश , आर.मेहताब सिंह ,
प्रआर
संजय पाटिल , आर.विश्वास , आर.राहुल
रघुवंशी , धीरेन्द्र अकुश दांगी , किशोर , आर.विजय तिवारी ,
आर.सुजीत
की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा टीम को पुरस्कृत किया गया
है ।
No comments:
Post a Comment