·
ट्रक डकैती कर ड्रायवर की हत्या करने
वाले 04 आरोपी एव डकैती का लोहे का सरिया खरीदने वाले 02
आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
·
बदमाशों ने 20 टन
लोहे का सरिया बेचने के लिये ट्रक ड्रायवर
की हत्या कर, शव को कंबलो मे बाधकर, फेंक
दिया था सूखे नाले में।
·
बदमाशो से 20 टन
लोहे का सरिया और ट्रक सहित कुल कीमती 30 लाख रुपये का
मशरुका जप्त।
इन्दौर - दिनाक 20 फरवरी 2021- पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र अंतर्गत दिनाक 18 फरवरी 2021 को लवकुश चौराहा के पास सुपर कारिडोर रोड पर बनी पुलिया के नाले मे कबल में बंधी हुई एक अज्ञात लाश मिली थी । जिसकी प्राथमिक जांच पर उक्त अज्ञात व्यक्ति को अज्ञात आरोपी के द्वारा कपड़ों के गमछो से गला घोटकर हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से कंबल में बांधकर पुलिया में बने नाले में फेकना पाया गया । जिसकी शार्ट पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर अज्ञात आरोपियों विरुद्ध धारा 302/201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त अपराध में आरोपियों की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन अधे कत्ल का पर्दाफाश करने एवं आरोपियों की घकपकड़ करने हेतु पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व ) श्री आशुतोष बागरी एवं अति . पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन -3 श्री शशिकात कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय एवं थाना बाणगंगा प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में चार टीमों का गठन कर कार्यवाही हेतु दिशा - निर्देश दिये गये ।
थाना बाणगगा पुलिस टीमों के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आसपास आसूचना संकलन एवं भौतिक साक्ष्यों के वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर विशोषण कर अंधे कत्ल का 36 घटो में पर्दाफाश किया गया ।
मृतक की शिनाख्त गोलू चौहान पिता मनोहर चौहान उम्र 26 साल निवासी इण्डोरामा पिथमपुर धार के रूप में की गई । जो की पैशे से ट्रक ड्रायवर होकर मोयरा सरिया कपनी पिथमपुर से लोहे के सरिया परिवहन का काम करता था ।
गोलू चौहान दिनांक 17.02.2021 को रात्री 08.30 बजे मोयरा सरिया कपनी से ट्रक में 20 टन लोहे का सरिया लेकर निकला था । गोलू चौहान के साथ उसके एक साथी भोनल उर्फ कुणाल मालवीय के द्वारा अपने अन्य चार साथियों कमलेश चौहान , प्रकाश गेहलोत , अन्तरसिंह गेहलोत , सुनील मण्डलोई के साथ मिलकर मृतक ट्रक ड्रायवर गोलू चौहान के साथ ट्रक डकैती कर गोलू चौहान के साथ मारपीट कर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी एवं मृतक गोलू चौहान के शव को ट्रक मे रखे हुए कंबल में बांध कर सुपर कारिडोर रोड पर पुलिया के नाले में फेक दिया एव ट्रक एवं उसमे भरा 20 टन लोहे का सरिया कीमती 10 लाख रुपये का लूट कर उक्त लोहे का सरिया मोहसिन खान के माध्यम से शाहरुख खान को आधी कीमत में 05 लाख सपा ) में बेच दिया ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही कर गोलू चौहान के साथ डकैती कर हत्या करने वाले चार आरोपीगण 01. भोनल मालवीय उर्फ कुणाल पिता बलदेव मालवीय उम्र 29 साल निवासी हरिजन मोहल्ला बगदुन जिला धार , 02. कमलेश चौहान उर्फ विक्की पिता अजय चौहान उम्र 28 साल निवासी ग्राम चन्दावड तह , धरमपुरा जिला धार , 03. प्रकाश गेहलोत पिता विक्रमसिंह गेहलोत उम्र 19 साल निवासी ग्राम छोटी बिल्दरी तह . गधवानी जिला धार एवं 04 , अन्तरसिह गेहलोत पिता देवसिंह गेहलोत उम्र 20 साल निवासी ग्राम छोटी बिल्दरी तह . गधवानी जिला धार को गिरफ्तार किया गया तथा लोहे का सरिया खरीदने वाले आरोपी 05. शाहरूख खान उर्फ अयान पिता मोहम्मद अली उम्र 25 साल निवासी 917 कृष्णबाग कालोनी इन्दौर एवं 06. मोहसीन खान पिता वहीद खान उम्र 28 साल निवासी 3007. छोटी खजरानी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयान से ट्रक डकैती में लूटा गया टाटा का ट्रक MPO9KD5777 कीमती 20 लाख रूपये का एव 20 टन लोहे का सरिया कीमती 10 लाख रुपये का कुल कीमती 30 लाख रुपये का मशरुका जप्त किया गया । आरोपीगण से मृतक गोलू चौहान का मोबाईल फोन भी जप्त किया गया ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी, उनि
स्वराज डाबी , उनि आलोक मिटास , प्र.आर .99
चंद्रशेखर
पटेल , आर . 1691 राजीव यादव , आर 3714 मालाराम
सिकरवार , आर 3144 रविन्द रघुवंशी , आर .3500
हीरामणि
मिना , आर . 3313 प्रदीप शर्मा , आर . 3143
राहुल
भदौरिया , आर 2903 शैलेन्द्र मीणा और 1155 राजकमार चौबे की
महत्वपर्ण व सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment