Saturday, February 20, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 97 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 20 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 97 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

 20 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


05 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को   05 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएंे/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोटु महाराज की चाल मान 703 के सामने बिजली खंबे के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अशोक पिता रामप्रसाद टटवारे, दिनेश पिता सुखदेव बुहाडिया, जितेंद्र पिता रामप्रसाद, मुकेश पिता लक्ष्मण वर्मा, सुरेश पिता कन्हैय्यालाल बौरासी, कृष्णा पिता माताफेर यादव, आनंद पिता रामप्रसाद मरमट, राजेश पिता जगदेव राणे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1980 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय नगर पानी की टंकी के पास राऊ इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जीवन गावड, धर्मेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 180 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगीन नगर पुरानी कलाली के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 50 अंजली नगर इन्दौर निवासी रितेश पिता सुभाष जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश की कचोरी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बाल्दा फार्म सिमरोल निवासी बाला उर्फ कमलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 700 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवकी नगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 110 देवकी नगर खजराना इन्दौर निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली न 09 मयुर नगर मुसाखेडी इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गली न 09 मयुर नगर मुसाखेडी निवासी विक्की उर्फ संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी गीताबाई कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 320 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चितावद पेट्रोल पंप के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 1263 एन चदंन नगर नाले के पास चदंन नगर इन्दौर निवासी मो शाबीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शर्मा टिंबर धार रोड इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गंगा नगर इन्दौर निवासी कमलेश पिता हीरालाल पवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2415 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार वेटनरी कालेज के सामने मंहु रोड और भाटखेडी फाटा फोरलेन इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मालवीय नगर इन्दौर निवासी सोनू और 16/3 मनोरमागंज थाना पलासिया इन्दौर निवासी समीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 95300 रुपयें कीमत की 54 बल्क लीटर एवं 150 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेडमी तिराहा ग्राम पेडमी थाना खुडैल और शर्मा किराना दुकान के सामने ग्राम पेडमी इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पेडमी थाना खुडैल निवासी फुलसिंह पिता रामाजी और अनिल पिता केदार बारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1300 रुपयें कीमत की 13 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा  द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम चायडीपुरा मेन रोड इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम चायडीपुरा इन्दौर निवासी मंगलसिंह पिता सरदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 कांें 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विशेष हास्पीटल के सामने हनुमान मंदिर के पास रिंग रोड किनारे इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, हरिओम पंवार का मकान हिम्मतनगर इन्दौर निवासी शैलेंद्र पिता अशोक चैहान को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 कांें 18.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कमला नेहरू नगर कालोनी गेट के सामनें इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 19 मुराई मोहल्ला इन्दौर निवासी शिवम सैनी कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 कांें 23.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानपुर खुर्दी रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, एक अपचारी बालक कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध देशी काट्टा 02 जिंदा राउंड जप्त कियें गयें ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एश्रवर्यकार्यालय फैक्ट्री के पास बाणगंगा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,  संजय नगर धर्मपुरी इन्दौर निवासी विष्णु पिता गोपाल परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2021 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स पंचशील नगर खाली मैदान इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 101/3 अखंड नगर एरोड्रम इन्दौर निवासी जय कसेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


No comments:

Post a Comment