Thursday, February 11, 2021

अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाला आरोपी, पुलिस थाना हीरा नगर गिरफ्त मे

 

इंदौर- दिनांक 11 फरवरी 2021- शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व इन गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया के निर्देशाुनसार निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी, अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकान्त कनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

 

            पुलिस थाना हीरानगर को आज दिनांक 11.02.21 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक ब्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा है। तत्काल पुलिस टीम गठित की जाकर सूचना की तस्दीक हेतु थाना हीरनगर क्षेत्र भानगढ रोड इन्दौर पर भेजकर तस्दीक कराई गयी। टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि मुखबीर के बताये हुलिये के अनुसार एक ब्यक्ति काले रंग की जीन्स का पैन्ट तथा सफेद काले फुल वाला सर्ट पहने एक सफेद बोरी लेकर खडा मिला। जिसको हमराही फोर्स तथा पंचानो की मौजूदगी मे घेरा बंदी कर पकडा गया, नाम पता पूछने पर उस ब्यक्ति ने अपना नाम दीपक उर्फ दीपू निवासी न्यू हीरानगर सुखलिया इन्दौर का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर सफेद बोरी मे कुल 5 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ अवैध गांजा कीमती 200000/-रुपये ( दो लाख रुपये ) का मिला, जिसे जप्त किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है तथा उससे उक्त अवैध गांजे के स्त्रोत के बारें में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

 

         उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर के उपनिरी.कमल सिंह रघुवंशी, आरक्षक विशाल सिंह जादोन, आर.विनोद पटेल, आर.इमरत यादव , आर.सुनील बाजपेयी, आर. महेन्द्र राठौर तथा आर.संतोष वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

 

 

No comments:

Post a Comment