इंदौर
दिनांक 11 फरवरी 2021- राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 11-02-2021 को सूचना
प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना परदेशीपुरा के अंतर्गत मालवा मिल चौराहे के पास मे
एक 04 वर्षीय बच्चा
मिला है ,जो घर का रास्ता
भटक गया है। उक्त सूचना प्राप्ति पर इंदौर जिले की थाना परदेशीपुरा क्षेत्र
अंतर्गत डायल-100 एफ.आर.व्ही.
क्र.24 को सूचना का
विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक जितेन्द्र सिंह और
पायलेट दिलीप राठौर द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण मे लिया गया।
बच्चे को साथ लेकर आस-पास सभी जगह परिजन की तलाश एवं पूछताछ की गई, इसी दौरान टीम को बच्चे के परिजन उसे ढूंढते
हुए मिले। जिन्हे बच्चे द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया।
डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ से प्राप्त जानकारी
अनुसार आशीष योगी का 05 वर्षीय
पुत्र आरव, जो घर से दुकान
जाने के लिए निकला था लेकिन रास्ता भटककर घर से दूर चला गया था जिसको देखे जाने पर
स्थानीय लोगों ने उसकी सूचना पुलिस की डायल-100 सेवा को दी । टीम द्वारा बालक को परिजनों के
सुपुर्द कर दिया गया है । अपने बच्चे को पाकर परिजन पाकर खुश हुए एवं उन्होंने
पुलिस की डायल-100
सेवा
की प्रशंसा कर, पूरी टीम को
धन्यवाद दिया गया।
No comments:
Post a Comment