Thursday, February 11, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 233 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 

इन्दौर-दिनांक 11 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 11 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 233 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-          

 36 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 36 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई

07 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 111 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को  07 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 111 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

ट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार


      पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को 10.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कालेज के पास ग्राउण्ड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 217/2 सर्वहारा नगर निवासी रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 130 रुपयें व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

      पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को 17.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नायता मुण्डला कांकड इंदौर ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलेते हुऐ मिलें, हेमराज ,मुबारिक शाह ,पर्वतसिंह, मोहम्मद ,आशिक ,जय मीणा, असलम मौलाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4700 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।   

     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं

     

अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार

      पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को 21.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  त्रिवंेणी अस्पताल के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 347/2 गीता चैक पाटनीपुरा इंदौर निवासी सचिन उर्फ बारीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।   

      पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया रोड खजराना और पाकीजा रोड इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 407 खातीपुरा निवासी आकाश और अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।    

     पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातर्गत विभिन्न स्थानो इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मुन्ना ,आशीष, परिमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2000 रुपयें कीमत की 43 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

     पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हंस टेªवल्स के पास रिंग रोड इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मुसाखेडी निवासी निप्पी उर्फ नितेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 340 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

     पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को 11. 0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शीतला माता मंदिर के पास चैराहा इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राज करण लिम्बाते को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से101350 रुप्यें कीमत की 225 लीटर  व एम 09 एचइ 8321 अवैध शराब जप्त की गई।    

      पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम शिवनगर नाले के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, प्रताप सिंह पिता कालू कचीदा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से101350 रुप्यें कीमत की 550 रुप्यें व अवैध शराब जप्त की गई। 

     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

      पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 कांें 1.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवधरम की टंकी के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, गाधीनगर निवासी राजु  कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

     पुलिस थानाा राऊ द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 कांे 12.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनुप्रिया गेट के पास इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, गोलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक देशी अवैध हथियार जप्त की गई।

      पुलिस थाना द्वारकाुपरी द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 कांे 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदुर नगर कलाली के सामने द्वारकापुरी इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 1646 द्वारकापुरी इन्दौर निवासी गौरव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 कांे 15.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपरा इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, पप्पी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

      पुलिस थाना तुकोंगज द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काजी के पास चाल में इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, काजी की चाल निवासी समीर शंेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।  

      पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2021 को 10.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  अली बली दरगाह के पास में इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, हुकुमचन्द्र कालोी निवासी राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।  

      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं


 


 


 


 


 

No comments:

Post a Comment