Friday, January 29, 2021

v 70 करोड़ की 70 किलो एमडी ड्रग्स के मामले में एक अन्य तस्कर मुम्बई से गिरफ्तार।


v क्राईम ब्रांच इंदौर की टीमें, पूछताछ में ज्ञात आरोपियों के ठिकानों  पर लगातार कर रही है छापामार कार्यवाही।

 

v आरोपी का माननीय न्यायालय से 05 दिवस का पुलिस रिमाण्ड हुआ स्वीकृत।

 

इंदौर- दिनांक 29 जनवरी 2021- क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा लगातार एम डी ड्रग्स तस्करी मामले से जुड़े सभी लोगों के सुराग हासिल कर उनकी पतारसी कर रही है। इसी कड़ी में पूर्व में गिरफ्तार हुये आरोपियों से पुलिस रिमाण्ड के दौरान जिन जिन संलिप्त आरोपियों के नाम प्रकाश में आये थे उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों का गठन कर उनको समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

 

            इसी कड़ी में एक अन्य आरोपी मोईन खान पिता महबूब खान उम्र 33 वर्ष निवासी ए विंग 101 श्रीपस्थ काम्प्लेक्स कॉलोनी, नालासुपारा वेस्ट मुंबई को थाना तुलीज ठाणे अमलदार से हिरासत में लिया गया है। उपरोक्त आरोपी से पूछताछ करने पर उसने मुंबई के एम डी तस्कर से एमडी ड्रग्स खरीदकर पूर्व में क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके आरोपी वसीम खान को बेचना बताया चॅूकि आरोपी वसीम से की गई पूछताछ में उसने एम डी ड्रग्स, मुंबई के मोईन से खरीदना बताया था अतः पूछताछ में ज्ञात जानकारी के आधार पर मोईन खान के नाम का खुलासा होने पर उसे पतारसी कर पकड़ा गया जिसे प्रकरण क्रमांक 01/21 धारा 08/22, 08/25, 08/29 के विवेचनाधीन मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहां से उसका 05 दिवस का पुलिस रिमाण्ड स्वीकृत हुआ है अतः पुलिस पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी मोईन खान से विस्तृत पूछताछ करेगी।

No comments:

Post a Comment